इंडियन बॉस्केटबॉल का ऐतिहासिक दिन
भारतीय बास्केटबॉल के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक बन गया है। भारत के सतनाम सिंह NBA में चुने जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। NBA ड्राफ्ट बारक्लैज़ सेंटर ब्रुकलिन न्यूयॉर्क में हुआ जहां 19 साल के इस खिलाड़ी को 2011 की चैपिंयन टीम डलास मैवरिक्स ने 60 में से 52वे नंबर पर चुना। और इसके साथ ही वो एनबीए चुने जाने पहले भारतीय बन गए हैं।

5 साल की मेहनत का नतीजा
पिछले पांच साल से सतनाम सिंह भामरा अमेरिका के फ्लोरिडा शहर की आईएमजी एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कॉलेज बास्केटबॉल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। इस ड्राफ्ट से पहले सतनाम सिंह ने 7 टीमों के साथ प्री-ड्राफ्ट काम किया है। वो इससे पहले बोस्टन कैलटिक्स, सैक्रामैंटों किंग्स, वॉशिंगटन विजर्ड्स, डलास मैवरिक्स, ह्यूस्टन रॉकेट्स, सैन एंटोनिओ स्पर्स और पोर्टलैंड ट्रायलबेलजर्स के साथ अच्छा काम कर चुके हैं। सतनाम सिंह की मेहनत से आज करोड़ों भारतियों का सपना सच हो गया है।

डलास मैवरिक्स टीम का हिस्सा
इस साल अपनी-अपनी टीमों के लिए नए और युवा खिलाड़ियों को चुनने की बारी आई तो कई टीमों ने सतनाम को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी। आखिरकार डलास मैवरिक्स टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। डलास ने साल 2011 में NBA का खिताब जीता था और इस टीम में डर्क नोविट्जस्की जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते हैं।

Hindi News from Sports News Desk