Jani Khurd : कुराली गांव में बुधवार को एम पब्लिक स्कूल में करंट से हुई छात्र की मौत ने शिक्षा विभाग की पोल खोल दी। यह स्कूल बिना किसी मान्यता के संचालित किया जा रहा था। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में चल रहे ऐसे स्कूलों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई तक नहीं की। घटना के बाद प्रबंधक स्कूल पर ताला डाल फरार हो गए।

सुरक्षा के इंतजाम शून्य

कुराली गांव में स्थित नर्सरी कक्षा से कक्षा 8 तक संचालित किया जाने वाला स्कूल बिना किसी मान्यता प्राप्त किये संचालित किया जा रहा था। वहीं स्कूल में सुरक्षा को लेकर कोई भी इंतजाम नहीं किये हुए है। अभी स्कूल पूर्ण रूप से बनकर तैयार भी नहीं हुआ है, लेकिन प्रबंधन ने स्कूल में बच्चे पढ़ाने भी शुरू कर दिया है।

नहीं है मान्यता

मौके पर पहुंचे बीएसए मो। इकबाल ने स्कूल को किसी भी प्रकार की मान्यता मिलने से इंकार किया है। बावजूद इसके स्कूल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बीएसए मो। इकबाल ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। प्रबंधकों द्वारा स्कूल संचालित करने के लिए कोई भी मान्यता नहीं ली गई है। फिलहाल स्कूल को बंद करा दिया गया है।