माता-पिता की असमर्थता

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से कुछ दूर गंजम जिले के एक कस्बे की एक छात्रा ने एक अजीब सी बात पर सुसाइड कर लिया. पेंसिल, कॉपी न दिए जाने से नाराज होकर 14 साल की स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा के माता-पिता ने उसे पेंसिल, कॉपी और पढ़ाई के लिए दूसरी जरूरी चीजें दिलवाने में असमर्थता व्यक्त की थी जिसके कारण उसने सुसाइड किया. राजधानी भुवनेश्वर से 170 किलोमीटर दूर गंजम जिले के अस्का कस्बे में रहने वाली छात्रा अपने माता-पिता से पढ़ाई से संबंधित जरूरी चीजें खरीदने के लिए पैसे मांग रही थी. 23 जून को स्कूल खुलने के साथ ही उसे कक्षा सात में एडमिशन मिला था.

पिता पैरालिसिस के शिकार

मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके माता-पिता ने कहा कि उन्हें उसकी पढ़ाई से संबंधी चीजों के लिए रुपये के प्रबंध के लिए थोड़ा टाइम चाहिए. रुपयों की व्यवस्था में हो रही देरी से परेशान छात्रा ने बुधवार को घर पर अपने ऊपर किरोसीन डालकर आग लगा ली. वहीं घटना के समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. पुलिस ने बताया कि उसका शरीर 50 परसेंट जल चुका था. पड़ोसियों ने किसी तरह उसे हॉस्पिटलप पहुंचाया पर वो बच ना सकी. लड़की के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं और हाल ही में पैरालिसिस का शिकार हो जाने के कारण वो परिवार के पालन-पोशण के लिए इतने समर्थ नहीं रहे. वहीं मां दूसरे घरों में काम कर किसी तरह घर खर्च चलाती है.

National News inextlive from India News Desk