- पुलिस ने की धक्का-मुक्की, चालान के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट

GOPESHWAR: शराब के नशे में धुत सेक्टर मजिस्ट्रेट ने संडे को मंदिर मार्ग पर जमकर हंगामा किया. यही नहीं, मतदान केंद्र का निरीक्षण करने जा रहे चुनाव आव्जर्बर का रास्ता भी रोक दिया. इस दौरान जब पुलिस ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को समझाने का प्रयास किया तो वह शराब की मांग करते हुए उनसे ही धक्का-मुक्की पर उतर आया. पुलिस ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को हिरासत में लेकर चालान कर दिया. आरोपित सेक्टर मजिस्ट्रेट का मेडिकल कराने के बाद मामले की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी गई है.

ऑब्जर्वर को रोका रास्ता
संडे सुबह गोपीनाथ मंदिर के पास सेक्टर मजिस्ट्रेट-03 लिखे बुलेरो वाहन से एक व्यक्ति उतरा और हंगामा शुरू कर दिया. बताया गया कि वह शराब के नशे में धुत था. इसी दौरान चुनाव आब्जर्वर संजय जैन मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के लिए जब वहां से गुजरे तो उक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उनका वाहन रोक दिया. पेट्रोलिंग कर रहे थानाध्यक्ष दीपक रावत ने उक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को रोकने का प्रयास किया तो वह उन्हीं से भिड़ गया और शराब की मांग करने लगा. शराब के नशे में धुत इस अधिकारी को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले आई. पूछताछ में इस अधिकारी ने खुद को जल संस्थान का सहायक अभियंता दीपक कुमार बताया, जो जोशीमठ में बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट का मेडिकल कराकर पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया है. मामले की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी गई है.