मुंबई (पीटीआई)। घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 11.57 अंक या 0.03 प्रतिशत फिसलकर 38,128.90 अंक पर बंद हुए। इसी तरह एनएसई निफ्टी 21.30 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरावट के साथ 11,194.15 अंक के स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही। बिकवाली के दबाव में इसके शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए। इसके बाद टाॅप लूजर लिस्ट में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी और कोटक बैंक के शेयर शामिल रहे।

एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा टाॅप गेनर

दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूंजीकरण बढ़ कर 14 लाख करोड़ रुपये हो गई। फ्रेश लिवाली से इसके शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया और यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के बावबजूद सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और इनफोसिस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, रिलायंस इंडसट्रीज में जबरदस्त लिवाली के बावजूद घरेलू बाजार में शुक्रवार को काफी उतार-चढ़ाव रहा। अमेरिका और चीन की चिंता में दुनिया भर के बाजारों में मुनाफावसूली का दौर रहा।

ग्लोबल बाजारों में मुनाफावसूली का रहा दौर

दिन के शुरू में चीन ने अमेरिका के काउंसलेट को बंद करने के लिए कह दिया। इससे पहले अमेरिका ने एक चीनी मिशन को बंद करने का आदेश दिया था। दोनों देशों के रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के बाजार करीब 3.86 प्रतिशत तक फिसल गए। यूरोपीय बाजार में शुरुआती कारोबार के सौदे 1 प्रतिशत नीचे पर किए गए। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड की वायदा कीमतें 1.09 प्रतिशत उछल कर 43.77 डाॅलर प्रति बैरल पहुंच गई।

संक्रमण के बढ़ते मामलों से हिल गया भरोसा

मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिर गया। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.83 रुपये रही। देश में रिकाॅर्ड कोरोना वायरस के संक्रमितों के आंकड़े सामने आने से घरेलू निवेशकों का भरोसा हिल गया। भारत में शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमण के एक ही दिन में रिकाॅर्ड 49,310 मामले सामने आए। इसी के साथ दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला बढ़कर 1.54 करोड़ के पार पहुंच गया।

Business News inextlive from Business News Desk