मुंबई (पीटीआई)। 23 जून शुक्रवार को 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 259.52 अंक या 0.41 प्रतिशत टूटकर 62,979.37 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 364.77 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर 62,874.12 अंक तक गिर गया था, वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 105.75 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,665.50 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि गुरुवार को बीएसई बेंचमार्क करीब 284 अंक गिरकर 63,238.89 पर और निफ्टी 85.60 अंक गिरकर 18,771.25 अंक पर बंद हुआ था। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने बताया कि दुनियाभर के सभी सेन्ट्रल बैंक मंहगाई पर कंट्रोल करने पर फोकस कर रहे है,अपने इस टार्गेट को पूरा करने के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड उम्मीद से ज्यादा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

सेंसेक्स में टाटा मोटर्स रहा टॅाप लूजर
सेंसेक्स पैक में शामिल टाटा मोटर्स के शेयर्स में 1.77 प्रतिशत के साथ सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, इसके बाद एसबीआई, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, रिलांयस इंडस्ट्रीज और मारुति लाल निशान पर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंटस, एनटीपीसी, एचसीएल, टेक्नोलॅाजीज, एचडीएफसी और सन फार्मा तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। विनोद नायर के मुताबिक, मेजर यूएस टेक कंपनी एक्‍सेंचर ने इंडियन आईटी सेक्‍टर की आय में ठीक ठाक गिरावट के संकेत दिए हैं, इससे आईटी स्‍टॉक्‍स पर बिकवाली दबाव बन रहा है। एक्सचेंज के मुताबिक, एफआईआई ने गुरुवार को 693.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

कच्चे तेल का सौदा 73.32 अमेरिकी डॅालर प्रति बैरल पर रहा
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप में शेयर बेंचमार्क भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं गुरुवार को रातभर के कारोबार में अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.11 प्रतिशत गिरकर 73.32 अमेरिकी डॅालर प्रति बैरल पर आ गया।

Business News inextlive from Business News Desk