मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 803.14 अंक या 1.26 प्रतिशत उछलकर अपना अभी तक का ऑल टाईम हाई रिकॉर्ड बनाकर 64,718.56 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 853.16 अंक या 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,768.16 अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह निफ्टी भी 216.95 अंक या 1.14 प्रतिशत चढ़कर अपना नया रिकॅार्ड बनाकर 19,189.05 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 229.6 अंक या 1.21 प्रतिशत बढ़कर अपने इंट्रा डे हाई लेवल पर पहुंचा था। बता दें कि पिछले ट्रेडिंग सेशन यानि बुधवार को बीएसई बेंचमार्क करीब 499.39 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर अपने अभी तक के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ और निफ्टी 154.70 अंक या 0.82 प्रतिशत चढ़कर अपने हाई रिकॉर्ड पर बंद हुआ। गुरुवार को बकरीद की वजह से शेयर मार्केट बंद था।

महिंद्रा एंड महिंद्रा रहा टॉप गेनर
शुक्रवार को सेंसेक्स में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रहा। इसके शेयर में 4 प्रतिशत का भारी भरकम उछाल देखने को मिला। इसके बाद इंडसइंड बैंक, इनफोसिस, टाटा कंसलटेंसी सर्विस, मारुति, लार्सन एंड टूब्रो, टेक महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाईनेंस और रिलांयस इंडस्ट्रीज तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी के शेयर बिकवाली में टूटकर नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ो के मुताबिक, एफआईआई ने बुधवार को 12,350 करोड़ की खरीदारी की थी।

कच्चे तेल का भाव रहा 74.79 डॉलर प्रति बैरल
एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई के शेयर मार्केट जबरदस्त खरीद की वजह से तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। जबकि टोक्यो और हांगकांग गिर कर बंद हुए। आज यूरोप के शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं गुरुवार को रातभर के कारोबार में अमेरिकी बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद हए थे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने बताया, कि ग्लोबल बाजार में तेजी और साउथवेस्ट की मानसून की बढ़त के चलते, घरेलू बाजार नई उचाईयों को छूने में सफल रहा है। वही पहली तिमाही में जीडीपी के रिजल्ट में बेरोजगारी की दरों में गिरावट से निवेशकों का भारोसा बाजार में बढ़ है। बता दें कि ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.61 प्रतिशत चढ़कर 74.79 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk