मुंबई में अपने जन्मदिन पर शाहरुख़ मीडिया से जब मुख़ातिब हुए तो दुआ-सलाम हुई, जन्मदिन की बधाइयां दी गईं, दीवाली की शुभकामनाएँ दी गईं और फिर झट से सलमान ख़ान का ज़िक्र हो गया.

शाहरुख़ ख़ान ने पत्रकारों से कहा, "क्या ऐसा मुमक़िन नहीं कि आप लोग मेरे अगले जन्मदिन तक इस मुद्दे से संबंधित सवाल पूछना छोड़ दो."

लेकिन सवाल पूछने वाले ने अपनी ज़िंद ना छोड़ी. सवाल था, "क्या कभी भविष्य में आप और सलमान ख़ान साथ में किसी फ़िल्म में काम कर सकते हो."

इस पर शाहरुख़ ख़ान बोले, "ये तो आप निर्माताओं से पूछो. देखिए मैं साफ़ कर दूं कि मेरी और सलमान की कोई दुश्मनी नहीं है. हाँ, हमारे रास्ते ज़रूर अलग-अलग हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम लोग पहले से प्लान कर बैठें कि उसके साथ ये करना है. वो करना है. वगैरह."

शाहरुख़ ने आगे कहा, "हम दोनों ही पिछले 20 सालों से अच्छा काम कर रहे हैं. कामयाब हैं. हमारा कोई ईगो नहीं हैं. हम साथ काम नहीं भी कर पाते तो भी अच्छा है. काम साथ में कर पाए तो और भी अच्छा है."

अगला 'शाहरुख़'

दो नवंबर को शाहरुख़ ख़ान 48 साल के हो गए. जब उनसे पूछा गया कि वो भविष्य का शाहरुख़ ख़ान बनने की संभावना किसमें देखते हैं तो उन्होंने कहा, "मेरा छोटा बेटा अबराम. लेकिन अभी वो बहुत ही छोटा है. आप लोगों को थोड़ा इंतज़ार करना होगा."

जब शाहरुख़ से पूछा गया कि आने वाले समय में वो अपनी कौन सी बुरी आदत छोड़ना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझमें कोई बुरी आदत है. मैं बेहतरीन इंसान हूं."

सलमान,दुश्मन थोड़े ना है: शाहरुख़ ख़ान

जब उनका ध्यान उनकी सिगरेट पीने की आदत की तरफ़ दिलाया गया तो वो बोले, "देखिए मैं जो करता हूं करने दो. हर एक का शरीर चीज़ों को अलग तरह से लेता है. मेरा शरीर अभी तक तो ठीक है. लेकिन हां मैं युवा वर्ग से ये ज़रूर कहूंगा कि वो इस बुरी आदत से दूर रहें. क्या पता, उनसे प्रेरणा लेकर मैं भविष्य में सिगरेट छोड़ दूं."

कामयाबी का मंत्र

जब उनसे पूछा गया कि वो अपने प्रशंसकों को कोई सफलता का मंत्र देना चाहेंगे तो शाहरुख़ बोले, "ख़ुश रहो, कड़ी मेहनत करो. ज़्यादा प्लानिंग मत करो. दूसरों के प्रति सशंकित मत रहो. यक़ीन जानिए कोई आपका बुरा नहीं चाहता. किसी के पास इतनी फ़ुरसत नहीं है."

उन्होंने कहा कि अभी उन्हें बहुत कुछ करना बाक़ी है. अपने करियर से वो ख़ुश तो हैं लेकिन संतुष्ट नहीं.

शाहरुख़ ख़ान ने कहा कि जब तक वो सेहतमंद है तब तक फ़िल्मों में काम करते जाएंगे.

शाहरुख़ ख़ान फ़िलहाल फ़राह ख़ान की आने वाली फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी और अभिषेक बच्चन की भी मुख्य भूमिका है.

इस साल उनकी फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' रिलीज़ हुई, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर बेहतरीन कामयाबी हासिल करके 200 करोड़ रुपए से भी ज़्यादा कमाए.

International News inextlive from World News Desk