'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' :
बॉलीवुड निर्देशक आदित्य चोपड़ा की ये फिल्म शाहरुख के कॅरियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही है। फिल्म में इनके किरदार को पूरी तरह से रोमांस के रस में भिगो दिया गया है। फिल्म में इनके साथ काजोल नजर आईं हैं। इस फिल्म के बाद ये जोड़ी बॉलीवुड स्क्रीन की सबसे बेहतरीन और रोमैंटिक जोड़ी साबित हुई। साथ ही में फिल्म ने 10 फिल्म फेयर और एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता।
रोमांस के किंग हुए 50 के,शाहरुख के टॉप 10 रोल

'कल हो न हो' :
2003 में शाहरुख नजर आए एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और एक्टर सैफ अली खान के साथ। निर्देशक निखिल आडवाणी की फिल्म में एक लड़की है, जो अपने पड़ोसी से प्यार करने लगती है। उनके ये पड़ोसी हैं शाहरुख खान, जो कि एक खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख को निस्वार्थ प्रेमी के रूप में दिखाया गया है, जो खुद को जिंदगी को आखिरी स्टेज पर पाकर अपने प्यार (प्रीति जिंटा) को उस हाथ में सौंप देता है, जो (सैफ अली खान) प्रीति से एकतरफा ही सही, लेकिन बहुत प्यार करता है।

रोमांस के किंग हुए 50 के,शाहरुख के टॉप 10 रोल

'माई नेम इज खान' :
एक बार फिर इस फिल्म में शाहरुख, काजोल के साथ रोमैंटिक किरदार में नजर आए। फिल्म सच्च्ो प्यार पर आधारित है। इसमें शाहरुख एक मुस्िलम लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो माइल्ड एस्पर्जर सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। फिल्म में एक बार फिर काजोल और इनके बीच प्यार की कहानी को दिल खोलकर दिखाया गया है।
रोमांस के किंग हुए 50 के,शाहरुख के टॉप 10 रोल

'कुछ-कुछ होता है'
1998 में शाहरुख करन जौहर की इस फिल्म में काजोल और रानी मुखर्जी के साथ नजर आए। फिल्म में तीनों ने एक कॉलेज के स्टूडेंट्स की भूमिका निभाई है। इसमें चल रहे लव ट्राइंगल में काजोल शाहरुख को प्यार करती है, लेकिन शाहरुख रानी मुखर्जी को प्यार करते हैं। आगे चलकर काजोल की शादी सलमान खान से होने वाली होती है, तब तक रानी मुखर्जी मर चुकी होती हैं और शाहरुख को फिर काजोल से प्यार हो जाता है। इस लव ट्राइंगल के बीच आखिर में काजोल और शाहरुख एक हो जाते हैं।
रोमांस के किंग हुए 50 के,शाहरुख के टॉप 10 रोल

'ओम शांति ओम'
फिल्म में शाहरुख ने 70 के दशक के जूनियर आर्टिस्ट का किरदार निभाया है, जिसका 2000 में पुर्नजन्म होता है। इस जन्म में वह सुपरस्टार बनता है। फराह खान निर्देशित ये फिल्म बहुत कुछ 1980 में आई ऋषि कपूर की फिल्म 'कर्ज' की तरह है। फिल्म में शाहरुख और दीपिका पादुकोण के बीच जबरदस्त प्यार दिखाया गया है।

रोमांस के किंग हुए 50 के,शाहरुख के टॉप 10 रोल

'वीर-जारा' 
फिल्म में शाहरुख वीर प्रताप सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जो इंडियन एयर फोर्स में पायलट है। इन्हें एक पाकिस्तानी लड़की जारा (प्रीति जिंटा) से प्यार हो जाता है। उनसे मिलने जब शाहरुख पाकिस्तान पहुंचते हैं, तो राजनीतिक दांव पेंच में फंसा कर उन्हें वहीं की जेल में बंद कर लिया जाता है। उसके 22 साल बाद जब वह पाक जेल से छूटते हैं तो उम्र के एक पड़ाव पर पहुंचे वीर और जारा फिर से एकदूसरे से मिलते हैं और एक हो जाते हैं।
रोमांस के किंग हुए 50 के,शाहरुख के टॉप 10 रोल
'देवदास'
2002 में निर्देशक संजय लीला भंसाली की रिलीज हुई फिल्म 'देवदास' में शाहरुख ने देवदास का किरदार निभाया है, जो पारो से बचपन से प्यार करता है। इसके बावजूद दोनों का प्यार परिस्थितयों की भेंट चढ़ जाता है। पारो की शादी कहीं और होने पर देवदास शराब के लती बन जाते हैं। तब इनकी जिंदगी में आती हैं चंद्रमुखी। फिल्म में कई बड़े अवॉर्ड जीते।

रोमांस के किंग हुए 50 के,शाहरुख के टॉप 10 रोल

'कभी खुशी-कभी गम'
2010 में निर्देशक करन जौहर ने एक बार फिर शाहरुख और काजोल की जोड़ी को एक कर दिया। फिल्म में इनके अलावा अमिताभ बच्चन, रितिक रोशन, जया बच्चन और करीना कपूर भी नजर आए हैं। ये हैं फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहरुख और काजोल के रोमांस को पूरी तरह से प्राथमिकता दी गई है।

रोमांस के किंग हुए 50 के,शाहरुख के टॉप 10 रोल

'दिल तो पागल है' 
शाहरुख की एक और सुपरहिट रोमैंटिक फिल्मों में से थी निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' । इस फिल्म में भी नव ट्रायंगल दिखाया है, जो चलता है शाहरुख, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर के बीच। किंग खान की इस फिल्म ने भी कई पुरस्कार बटोरे।

रोमांस के किंग हुए 50 के,शाहरुख के टॉप 10 रोल

'चक दे इंडिया'
2007 में आई इस फिल्म में शाहरुख ने कबीर खान का किरदार निभाया। फिल्म में इन्हें एक हॉकी प्लेयर के किरदार में दिखाया गया है, जिसे फिक्सिंग के आरोप में टीम से हटा दिया जाता है। इसके बाद ये महिला हॉकी टीम के कोच बनकर आते हैं और नहीं खिलाड़ियों की इस टीम को वर्ल्ड कप जितवाते हैं।

रोमांस के किंग हुए 50 के,शाहरुख के टॉप 10 रोल

inextlive from Spark-Bites Desk

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk