पांच मैचों की श्रृंखला में भारत की वापसी
सुरेश रैना की उम्दा बल्लेबाजी के बाद मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से भारत ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में  वेस्टइंडीज हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में वापसी की. सुरेश रैना के 62 और फार्म में लौटे विराट कोहली के आठ महीने में पहले अर्धशतक से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 263 रन बनाये. जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 46.3 ओवर में 215 रन ही बना पाई.

पहले वेस्टइंडीज का पलड़ा था भारी
पहला मैच हारने वाली भारतीय टीम को गेंदबाजों ने मैच में लौटाया, जबकि एक समय वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी लग रहा था. वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी अच्छी रही थी और पहले विकेट की साझेदारी में ड्वेन स्मिथ और डेरेन ब्रावो ने 14वें ओवर में 64 रन जोड़े. स्मिथ शतक जमाने से तीन रन से चूक गए जिन्हें शमी ने पवेलियन भेजा. स्मिथ के 36वें ओवर में आउट होने के बाद से मैच का रुख बदल गया और भारत ने वापसी की चूंकि उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 170 रन था. स्मिथ ने अपनी पारी में 97 गेंदों का सामना करके 11 चौके और दो छक्के लगाये.

कीरोन पोलार्ड भी कुछ ही देर टिके भारतीय गेंदबाजों के सामने
उनके अलावा कीरोन पोलार्ड (40) ही कुछ देर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके. भारत के लिये शमी ने 9.3 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रविंद्र जडेजा ने नौ ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट चटकाये. स्पिनर अमित मिश्रा को दो जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव को एक विकेट मिला.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk