नई दिल्ली (आईएएनएस)। एक्टर शरद केलकर के हाथ में इस वक्त काफी सारे इंट्रेस्टिंग रोल या प्रोजेक्ट्स हैं। इस वक्त उनके पास लक्ष्मी बॉम्ब और भुज द प्राइड ऑफ इंडिया जैसी फिल्में हैं। इन फिल्मों की कास्ट के साथ अपने रिलेशन को लेकर एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अक्षय कुमार, अजय देवगन और संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर किया है और उनके साथ अपने रिलेशन पर एजेंसी से बात भी की है। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बाॅब साउथ इंडियन हाॅरर काॅमेडी बेस्ड एक फिल्म की रीमेक है। इस साउथ इंडियन मूवी का नाम था कांचना 2।

बताई अपनी दोनों फिल्म की कहानी और कास्ट

फिल्म की कहानी राघव नाम के एक किरदार के इर्द- गिर्द घूमती है जिस पर ट्रांसजेंडर महिला का भूत सवार हो जाता है। वो भूत उन लोगों से बदला लेना चाहती है जिसने उसकी जिंदगी बर्बाद की। इस साउथ इंडियन मूवी में आर सरथ कुमार, राघव लॉरेंस, लक्ष्मी राय, कोवई सरला और सिमरन ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं भुज में शरद अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, ऐमी वर्क और प्रनिता सुभाष लीड रोल में हैं। फिल्म में एयरफोर्स पायलट विजय कर्निक की कहानी दिखाई जाएगी। इस पीरियड ड्रामा मूवी में गुजरात के एक गांव की 300 महिलाओं की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें 1971 में भारत- पाकिस्तान युद्ध में महिलाओं की अहम भूमिका दिखाई जाएगी।

संजय से बडे़ भाई तो अजय से परिवार जैसा रिश्ता है

बता दें कि हाल ही में अजय देवगन की रिलीज हुई फिल्म तानाजी में शरद ने लीड रोल निभाया था। वो शिवाजी महाराज की भूमिका में दिखे थे वहीं अजय उनके एक सूबेदार तानाजी के रोल में। शरद ने कहा, 'मेरे और संजय दत्त जी के भुज में बड़े- बड़े सीन हैं। मैंने उनके साथ भूमि में भी काम किया है। हमारे बीच बेहतरीन केमिस्ट्री रही... वो मुझे अपने छोटे भाई की तरह ट्रीट करते हैं। अजय सर के साथ मेरा परिवार जैसा रिश्ता है और मैंने उनके साथ हाउसफुल 4 में काम किया था।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk