पहले दौर में भी इस रूसी सनसनी ने इसी स्कोर से जीत दर्ज की थी। तीसरे दौर में शारापोवा का सामना अमेरिका की वीनस विलियम्स से होगा. सात बार की ग्र्रैंडस्लैम विजेता वीनस ने दूसरे दौर में फ्रांस की एलिज कोर्नेट को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी.

ऑस्ट्रेलियन ओपेन में स्थानीय खिलाड़ी समांथा स्टोसुर ने एक बार फिर से निराश किया. पूर्व अमेरिकी ओपेन चैंपियन स्टोसुर को दूसरे दौर में चीन की झेंग झी ने हराकर बाहर किया.

दस सालों से इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रहीं स्टोसुर अब तक चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी हैं. झी ने 6-4, 1-6, 7-5 से जीत दर्ज की.

तीसरे दौर में जोकोविक

लगातार तीसरी बार यहां खिताब जीतने उतरे विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने दूसरे दौर में शानदार जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.

मौजूदा चैंपियन जोकोविक ने अमेरिका के रेयान हैरिसन को 6-1, 6-2, 6-3 पीटा. अगले दौर में जोकोविक को चेक गणराज्य के रादेक स्टीपानेक से भिडऩा है.

भूपति और बोपन्ना की जीत से शुरुआत

ऑस्ट्रेलियन ओपेन में बुधवार का दिन भारतीय प्रशंसकों के लिए मिले-जुले नतीजे लेकर आया। एक ओर महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने अलग-अलग साथियों के साथ पुरुष डबल्स के अगले दौर में प्रवेश किया, वहीं सोमदेव देवबर्मन को सिंगल्स में और सानिया मिर्जा को महिला डबल्स में हार का सामना करना पड़ा है.

पुरुष सिंगल्स में भारतीय चुनौती पेश कर रहे सोमदेव को दूसरे दौर में पोलैंड के जर्जी जानोविक ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया.

पहले दौर में विश्व के 78वें नंबर के खिलाड़ी ब्योर्न फाउ को हराकर उलटफेर करने वाले  सोमदेव को विश्व के 26वें नंबर के खिलाड़ी जानोविक ने पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-7, 3-6, 6-1, 6-0, 7-5 से हराया.

दूसरी ओर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का महिला डबल्स का खिताब जीतने वाली सानिया-सैंड्स की जोड़ी को पहले दौर में सिल्विया सोलेर और कार्ला सुआरेज नवारो की स्पेनिश जोड़ी ने 7-6, 6-3 से पराजित किया. सानिया अब मिक्स्ड डबल्स में अपने नए जोड़ीदार अमेरिका के बॉब ब्रायन के साथ उतरेंगी.

पुरुष डबल्स में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने भारतीय प्रशंसकों को खुशी मनाने का मौका दिया. भूपति और कनाडा के डेनियल नेस्टर की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने स्पेन के पाबलो एंडुजार और गुएरिमो गर्सिया लोपेज की जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराया.

वहीं बोपन्ना और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी ने थानसाई कोकिनाकिस और निक किर्गियोस की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-2, 6-4 से मात दी। इंडो-अमेरिकन जोड़ी को टूर्नामेंट में 12वीं वरीयता दी गई है.

भारत के लिएंडर पेस अपने चेक जोड़ीदार रादेक स्टीपानेक के साथ गुरुवार को अभियान की शुरुआत करेंगे. इस जोड़ी ने पिछली बार अमेरिका के ब्रायन बंधुओं को हराकर डबल्स का खिताब जीता था.

inextlive from News Desk