स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल
इसी के साथ ही खबर है कि हिमांचल प्रदेश के मैदानी और कम ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश भी हो रही है. इससे ठंड और भी बढ़ गई है. लंबे समय से गर्मी की मार झेल रहे लोगों के बीच ठंड के कुछ-कुछ परवान चढ़ने से खुशी का माहौल है. लोगों ने ठंड के इस मौसम का स्वागत खुशियों के साथ किया है.

अब शुरू होगी पर्यटकों की चहल-पहल
वहीं शिमला के होटल और पर्यटन क्षेत्र के व्यवसाय से जुड़े लोग भी खासे खुश हैं कि बर्फबारी होने की बात जानकर अब अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक यहां आएंगे. बताया गया है कि शिमला के साथ साथ कुफरी, फागू और नरकंडा में भी बर्फबारी हुई है. इससे यहां का मौसम बेहद खुशनुमा हो गया है.

अन्य कई जगहों पर भी बर्फबारी शुरू
उधर, मौसम विभाग के अधिकारी मनमोहन सिंह ने बताया कि हिमांचल प्रदेश के मंडी और किन्नौक के निकट स्थित पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हो रही है. शिमला में न्यूनतम तापक्रम 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लाहौल और स्पीति जिले में केलौंग सबसे सर्द जगह रहा. यहां तापमान माइनस तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk