'सामना' में क्या है खास
ख्ाबर है कि शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में आमिर खान की इस फिल्म पर सीधा निशाना साधा है. फिल्म को लेकर 'सामना' में लिखा है कि 'पीके' और पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई का लिंक खुलकर सामने आ गया है. मुखपत्र के संपादकीय में लिखा है कि बीजेपी नेता सुब्रह्मयम स्वामी ने कुछ दिन पहले इस तरह का आरोप लगाया था कि फिल्म में आईएसआई का पैसा भी लगा है.         

क्या कहना है स्वामी का
कहा जा रहा है कि स्वामी बिना किसी आधार के कोई काम नहीं करते. यह भी कहा जा रहा है कि उनके द्वारा किए गए 2जी घोटाले का भंडाफोड़ के बाद से चर्चित हस्तियां जेल में हैं. उन्होंने जांच एजेंसियों से इस बात की जांच कराने की भी मांग को पुरजोर उठाया है. 'सामना' में 'पीके' के स्टार कास्ट की ओर से दुबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक फोटो भी छापी है. इस फोटो में साफ दिख रहा है कि पीछे ARY डिजिटल का बोर्ड लगा है. इससे यह साफ होता है कि फिल्म 'पीके' में आईएसआई का पैसा लगा है.

इसके साथ ही बढ़ा विरोध
शिवसेना के ऐसे तथ्यों को सामने लाने के बाद से कई हिंदुवादी संगठनों ने फिल्म के खिलाफ अपनी आवाज और भी ज्यादा बुलंद कर दी है. ऐसे में फिल्म को टैक्स फ्री करने का भी जगह-जगह पर विरोध किया जा रहा है. इसके बावजूद फिल्म अपनी ताबड़तोड़ कमाई में लगी हुई है और दूसरी ओर फिल्म का विरोध भी उतने ही जोश से जारी है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk