रेसियल कमेंट का विरोध

अमेरिका में संदीप सिंह नाम के व्यक्ति को एक ट्रक ड्राइवर ने अपने ट्रक के नीचे कुचल दिया है. संदीप सिंह और उनके मित्र एक रेंस्टरा में खाना खा रहे थे और तभी वहां से एक ट्रक गुजरा और उसने संदीप सिंह के ऊपर नस्लीय टिप्पणी की. इस टिप्पणी के विरोध में संदीप ने जोर ट्रक पर एक हाथ मारा जिसके बाद ड्राइवर ट्रक रोककर नीचे आया. ड्राइवर को गुस्से में देखकर संदीप के मित्र बलदेव ने मामला शांत कराने की कोशिश की. इसके बाद जब ड्राइवर जाने लगा तो संदीप ने ड्राइवर को पुलिस के हवाले करने के लिए ट्रक के आगे खड़ा हो गया. संदीप के सामने आने के बाद ट्रक चालक ने ट्रक संदीप के ऊपर चढा दिया और उसे 30 फीट तक खींचकर ले गया.

जिंदगी मौत से जूझता संदीप

इस हमले में संदीप की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि संदीप के मित्र द्वारा बताए गए घटनाक्रम की पुष्टि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी होती है. इसलिए पुलिस अपना काम शुरू करेगी. गौरतलब है कि संदीप सिंह की उम्र मात्र 29 साल बताई जा रही है और उसकी हालत लगातार गंभीर बनी रहती है.

सिख समुदाय ने मांगी निष्पक्ष जांच

इस मामले में न्यूयॉर्क में मानवाधिकार सिख कोलीजन ने इस मामले की जांच की मांग की है. गौरतलब है कि अमेरिका में नस्लीय कमेंट्स के लिए कड़े कानून हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk