सात घंटे तक चली पूछताछ

सुनंदा पुष्कर हत्याकांड की जांच करने के लिए बनाई गई एसआईटी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई. थरूर के अलावा उनके चालक बजरंगी, घरेलू सहायक नारायण सिंह, पारिवारिक दोस्त डॉ. संजय दीवान, सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर रजत मोहन व पीए प्रवीण से पूछताछ की गई. इस दौरान आर्थिक अपराध शाखा के डीसीपी मंगेश कश्यप भी मौजूद थे. एसआईटी ने पहली बार एक साथ छह लोगों से आमना-सामना कराकर पूछताछ की. उनसे पहले अकेले-अकेले भी पूछताछ हो चुकी है. थरूर से आइपीएल एंगल से संबंधित सवाल पूछे गए. सुबह और शाम को हुई पूछताछ

शशि थरूर सुबह 10.30 बजे चालक के साथ पहले सरोजनी नगर थाना पहुंचे. वहां से सरोजनी नगर के थानाध्यक्ष उन्हें अपने साथ लेकर 11.20 बजे वसंत विहार पहुंचे. दोपहर चार बजे तक उनसे पूछताछ की गई. एसआईटी ने शशि थरूर को देर रात फिर वसंत विहार स्थित एसटीएफ कार्यालय में बुलाया. उनसे डेढ़ घंटे तक फिर पूछताछ की गई. वह सवा दस बजे वकील के साथ पहुंचे थे. वहीं मामला दर्ज करने के सवा महीने बाद दिल्ली पुलिस ने विसरा को जांच के लिए अमेरिका भेज दिया है. दक्षिण जिले के डीसीपी व मामले की जांच के लिए गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के प्रमुख प्रेमनाथ बीते मंगलवार को विसरा लेकर अमेरिका गए हैं. पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने दैनिक जागरण से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने में करीब एक से डेढ़ महीने लग जाएंगे.

लैब की रिपोर्ट पर टिका थरूर का भविष्य

एसआईटी के एक अधिकारी का कहना है कि जहर का पता लगने पर वह अहम साक्ष्य होगा. लैब की रिपोर्ट पर ही केस का भविष्य निर्भर है. जहर का पता लगने पर हत्यारों का भी पता लग जाएगा. जहर का पता नहीं लगने पर केस के खुलासे में वक्त लग सकता है. बता दें कि सुनंदा के शव का पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड ने कहा था कि जहर का पता भारतीय लैबों में नहीं लग सकता है. यहां की लैब अधिक विकसित नहीं हैं.वसंत विहार स्थित एएटीएस कार्यालय में एसआईटी की पूछताछ के बाद बाहर आते शशि थरूर.

थरूर से पूछे गए ये सवाल

1. आपने सुनंदा की तरफ से आइपीएल कोच्चि टीम में 75 करोड़ रुपये निवेश किया था. यह पैसा कहां से आया?

2. सुनंदा आइपीएल से संबंधित किस महत्वपूर्ण बात का खुलासा करने की बार-बार धमकी दे रही थीं, जिससे आपको करियर बर्बाद होने का डर लग रहा था?

3. हत्या से एक दिन पूर्व सुनंदा ने होटल लीला से उन्हें फोनकर आइपीएल के बारे में खुलासा करने की धमकी किस बात पर दी थी?

4. घटना वाले दिन होटल लीला के सुईट नंबर-345 में आपके अलावा बजरंगी, नारायण सिंह, मैनेजर राकेश शर्मा व पीए अभिनव थे, तो सुनंदा की हत्या कैसे हो गई?

5. आपको सुनंदा से कोई खतरा तो नहीं लग रहा था?

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk