दुनियाभर में चिंता का माहौल

चीन के स्टॉक मार्केट्स में लगातार जारी गिरावट की वजह से दुनियाभर के बैंकों और आर्थिक विशेषज्ञों में चिंता का माहौल बना हुआ है। चीन इस समय दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है ऐसे में इस अर्थव्यवस्था में झटके लगने से दुनियाभर में पैनिक का माहौल बन रहा है। इस गिरावट को देखते हुए चीनी सरकार ने तमाम आर्थिक सुधारों को ताक पर रखते हुए कंपनियों की मदद करना शुरु कर दिया है। ऐसे में कंपनियों ने अपना पैसा निकालना शुरु कर दिया है।

अमेरिकी बैंकों पर बड़ा खतरा

चीन की अर्थव्यवस्था पर खतरे को देखते हुए अमेरिका और यूरोप के बैंकों में खलबली का माहौल है। इसका कारण यह है कि अमेरिकी बैंको ने चीन में तगड़ा निवेश किया है। ऐसे में चीनी अर्थव्यवस्था के कमजोर पड़ने से इन बैंको पर खासा असर पड़ सकता है। ज्ञात हो कि ग्रीस के दिवालिया होने से भी बैंकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा था क्योंकि इन बैंकों का ग्रीस में निवेश ज्यादा नहीं था। इसके साथ चीन के कमजोर पड़ने की वजह से दुनियाभर के कमोडिटी बाजार पर भारी असर पड़ा है। मेटल कीमतों में गिरावट लगातार जारी है।

चीन में मार्केट बंद

इस क्राइसिस के समय चीनी स्टॉक एक्सचेंज की 43 प्रतिशत कंपनियों ने कारोबार रोक दिया है। पैनिक माहौल की वजह से निवेशक तेजी से अपना पैसा सुरक्षित कर रहे हैं। अगर आज कल के कारोबार को देखा जाए तो कल भर में चीनी जीडीपी के 50 परसेंट जितना मार्केट कैप साफ हो गया है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk