26 जनवरी से

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील कंपनी नए साल पर एक नई पहल करने जा रही है। कंपनी ने कल मंगलवार को अपनी इस खास तैयारी के बारे में जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि अब मोबाइल पर स्नैपडील को इंटरफेस हिंदी और तेलुगू भाषा में उपलब्ध हो जाएगा। 26 जनवरी से यह नई योजना शुरू होगी। अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तेलुगू, गुजराती, तमिल, मराठी, बांग्ला, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, असमी और पंजाबी में उपलब्ध हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि बहुभाषी इंटरफेस पर ग्राहकों को पसंदीदा भाषा में खरीदारी करने की सुविधा मिलती है। इससे अब इन भाषाओं का इस्तेमाल करने वाले लोग भी काफी तेजी से स्नैपडील से जुड़ सकेंगे। कंपनी का कहना दावा है कि उसकी सर्विस आज एक बेहरत दिशा की ओर अग्रसर हो रही है।

13 करोड़ यूजर्स

आज स्नैपडील की पहुंच देश के 13 करोड़ अतिरिक्त स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं तक हो गई। जिससे उपभोक्ताओं से इस बहुभाषी इंटरफेस के लिए पहल की गई। जिस पर उन्होंने अपना पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया। इसके बाद ही कंपनी ने इसे एक बड़े स्तर पर शुरू करने का फैसला लिया है। स्नैपडील अपनी स्थापना के समय से अब करीब 40 करोड़ डालर जुटा चुकी है। हाल ही में स्नैपडील ने 3 अरब डालर के भारतीय ई-कामर्स बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए लाजिस्टिक व परिचालनों पर बड़ा निवेश किया है। स्नैपडील ने पिछले दो साल में साल दर साल 600 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk