ऐसी है जानकारी

शो के दौरान आयुष्मान से ये पूछा गया कि क्या अपने कॅरियर की शुरुआत में उन्हें प्रोडक्शन हाउसेस के चक्कर काटने पड़े थे। इसपर उन्होंने बताया कि उन्होंने एक रेडियो शो और पुरस्कार समारोह में होस्टिंग के जरिए अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके आगे उन्होंने बताया कि एक समारोह के दौरान उन्होंने करन को देखा और उनसे सीधे उनकी अगली फिल्म में एक मौकर देने की बता कही।

आयुष्मान का अनुभव  

आयुष्मान का कहना था कि उस समय करन के लिए शायद वो एक आम बात थी। उनको तो ऐसा कहने वाले कितने ही लोग मिलते होंगे। इसके बावजूद उन्होंने आयुष्मान को एक लैंडलाइन नंबर भी दिया। उसके बाद उन्होंने उस नंबर पर फोन भी किया। फोन पर बात करने वाले व्यक्ित ने बताया कि वे सिर्फ बड़े एक्टर्स के साथ ही काम करते हैं।

कॅरियर ने भरी उड़ान

फिलहाल याद दिला दें कि एक्टिंग में कॅरियर की शुरुआत करने के बाद आयुष्मान को बॉलीवुड में 'विक्की डोनर' और 'दम लगा के हइशा' जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'नौटंकी साला' में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। इस क्रम में अब उनकी आगामी फिल्म 'आगरा का डाबरा' है।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk