कानपुर (हिट लिस्ट)। सोनम कपूर आहूजा की गिनती उन स्टार्स में की जाती है जो सोसाइटी में अपना कॉन्ट्रिब्यूशन करने में यकीन रखती हैं। बात चाहे सोशल चेंज की हो या किसी सोशल इश्यू पर अवेयरनेस फैलाना हो, सोनम आपको वहां जरूर एक्टिव नजर आएंगी। महिलाओं से जुड़े मुद्दे इस एक्टे्रस के बेहद करीब रहते हैं। हाल ही में सोनम ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर ऑर्गनाइज किए गए एक चैरिटी डिनर में भी हिस्सा लिया।
आई हेट लव स्टोरीज के 9 साल पूरे होने पर धर्मा प्रोडेक्शन ने सोशल मीडिया पर साझा की खास पोस्ट
सेलेब्रिटीज भी लें जिम्मेदारी
सोनम इस बात को अच्छी तरह जानती हैं कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग आज भी हमारी कंट्री की एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है। इसके बारे में उनका कहना है, 'हमें शुरुआत अपनी वुमेन और मेन, दोनों को एकजुट करने से करनी होगी। हमें विक्टिम्स को रोजगार और कमाई के जरिए देने होंगे। जो सेलेब्रिटीज अच्छी पोजीशन में हैं और फंड्स जुटा सकते हैं, उन्हें भी आगे आना चाहिए। पाॅवर और फेम के साथ रिस्पांसिबिलिटी भी आती है। मुझे लगता है कि हमें इसका यूज सोशल चेंज के लिए करना चाहिए।'
hitlist@mid-day.com
Happy birthday Sonam Kapoor: गर्मी में सोनम की फैनटास्टिक तस्वीरें जो आपको कूल कर दे
Posted By: Vandana Sharma
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk