कानपुर (फीचर डेस्क)। एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने सोशल मीडिया पर दिल्ली में शाहीनबाग प्रोटेस्ट के दौरान गोली चलने की घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। एक शख्स की तरफ से उस प्रोटेस्ट में गोली चलाए जाने की खबर शेयर करते हुए इस एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह सब इंडिया में होगा।बांटने वाली इस खतरनाक पॉलिटिक्स को बंद करें। यह नफरत बढ़ाती है।'


पढ़ाया ऐसा पाठ की हो गईं ट्रोल

सोनम ने आगे कहा, 'अगर आप खुद को हिंदू मानते हैं तो समझें कि यह रिलीजन हमें कर्म और धर्म सिखाता है जो हो रहा है वह उन दोनों में से कोई नहीं है।' सोनम की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर अलग- अलग तरह के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक शख्स ने मोहम्मद वसीम नाम के शख्स से भारी मात्रा में असलहा बरामद किए जाने की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोनम से पूछा, 'क्या आपमें इसे क्रिटिसाइज करने का दम है?'
sonam kapoor बोलीं ये खतरनाक पॉलिटिक्स देश से हो खत्म,तो लोग बोले ओवरएक्टिंग करो बंद
ट्रोलर्स ने कर दिया इस एक्ट्रेस पर हमला

वहीं एक ने लखनऊ में 'अखिल भारतीय हिंदू महासभा' के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हुई हत्या का ट्वीट शेयर करके उनसे इसकी भी निंदा करने की बात कही। एक यूजर बोला, 'आप हमें हमारे धर्म के बारे में न सिखाएं। हमें पता है कि किसे कैसे ट्रीट करना चाहिए।' वहीं एक ने विवेक ओबरॉय के एक इंटरव्यू में सोनम को टैग किया जिसमें विवेक कहते नजर आ रहे हैं, 'आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवरएक्ट करें और सोशल मीडिया पर कम ओवररिएक्ट करें।'

features@inext.co.in

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk