1 . राहत के परिवार में पूरी तरह से संगीत का माहौल है। संगीत के क्षेत्र में महान हस्ती नुसरत फतेह अली खान इनके ताया हैं। संगीत की शिक्षा बचपन से ही इन्होंने इन्हीं से ली।

2 . संगीत की शिक्षा लेते हुए राहत ने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस 7 साल की उम्र में दिया।

3 . बॉलीवुड में इनकी गायकी का सफर 2003 में पूजा भट्ट की ओर से निर्देशित फिल्म 'पाप' में गाना गाकर शुरू हुआ। फिल्म में इनका गाया हुआ पहला गाना था 'लागी तुझसे मन की लगन'।

4 . सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, राहत फतेह अली खान ने हॉलीवुड की फिल्मों के लिए भी काम किया है। 1995 में इन्होंने अपने उस्ताद नुसरत फतेह अली खान और अपने वालिद के साथ मिलकर फिल्म 'डेड मैन वॉकिंग' का संगीत देने में मदद की।

5 . सिर्फ यही नहीं इसके बाद इन्होंने 2002 में फिल्म 'फोर फेदर्स' के साउंड ट्रैक पर भी काम किया। 2006 में आई फिल्म 'एपोकैलिप्सो' में भी साउंड ट्रैक में राहत ने आवाज दी।

6 . दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर राहत फतेह अली खान एक बार बुरी तरह फंस गए थे। यहां राहत और उनके ग्रुप को उस समय रोक लिया गया जब उनके पास से क़रीब सवा लाख डॉलर नगद मिले। अधिकारियों के अनुसार उन्होंने इमीग्रेशन जांच के दौरान विदेशी मुद्रा के बारे में जानकारी नहीं दी थी।

7 . इसके बाद राहत और उनके मैनेजर मारुफ़ पर विदेशी मुद्रा विनिमय अधिनियम (फ़ेमा) और कस्टम कानून के तहत मामला चलाया गया था। जांच के बाद दोनों पर 15-15 लाख रुपये का जु्र्माना भी लगाया गया।

8 . हाल ही में इनके एलबम 'बैक टू लव' में गाए इनके एक गाने 'जरूरी था...' ने लोगों की खूब वाहवाही बटोरी। इनके इस गाने के वीडियो ने सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गाने का रिकॉर्ड बनाया।

9 . इनके गाए सबसे ज्यादा लोकप्रिय गानों में 'नैना ठक लेंगे', 'बोल न हल्के-हल्के', 'जग सूना-सूना लागे', 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन', 'दिल तो बच्चा है जी' खास हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk