फोन है टेक्नीकली स्ट्रॉंग

इस फोन के टेक्नीकली स्ट्रॉंग होने की पूरी उम्मीद है. कंपनी ने इस फोन में 1.3GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज  दी है. फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड यानी स्टोरेज ड्राइव कार्ड की हैल्प से 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. इसके अलावा फोन 3G, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी को सर्पोट करता है.

स्क्रीन है 5 इंच की

इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है. यह डिस्प्ले 480x854p रेजुलेशन का आउटपुट देती है. इस स्मार्टफोन को लांच करने से पहले स्पाइस स्टालर गाइड भी लांच कर चुकी है जिसमें ओजीएस टेक्नोलॉजी से लैस स्क्रीन है. हांलाकि फोन का प्राइस काफी कम था.

कैमरा करेगा खुश

इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो आपको हाईक्वालिटी की पिक्चर्स क्लिक करने में मदद करेगा.

बैटरी भी होगी पावरफुल

कंपनी ने इस फोन में 2000mAh की बैटरी लगाई है. इस फोन की बैटरी से एक पूरे दिन तक चलने की उम्मीद की जा सकती है. यह फोन 4 घंटे का टॉकटाइम देता है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk