कोलंबो (एएनआई)। श्रीलंका ने मंगलवार को कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपने देश में आने वाले चीन के पर्यटकों को फिलहाल वीजा देना बंद कर दिया है। श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री पवित्रा वन्नियाराचची ने कहा कि देश में नए कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सोमवार रात को हुई वार्ता के बाद एक अस्थायी उपाय के रूप में चीनी पर्यटकों को वीजा देने पर प्रतिबंध लगाने निर्णय लिया गया है।

श्रीलंका में एक मामला सामने आने के बाद लिया गया इस तरह का निर्णय

बता दें कि सोमवार को श्रीलंका में चीन की एक महिला में कोरोनो वायरस के लक्षण पाए गए, जिसके बाद ही इस तरह का कदम उठाया गया है। श्रीलंका में इस तरह का यह पहला मामला था। स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ प्रमुख महामारी विशेषज्ञ सुदथ समरवीरा ने बताया कि 43 वर्षीय चीनी महिला हुबेई की रहने वाली है और वह 19 जनवरी को एक पर्यटक के रूप में श्रीलंका पहुंची थी।

Coronavirus बिहार तक पहुंचा, चीन से लौटी एक युवती पटना के पीएमसीएच में भर्ती

विभिन्न शहरों में फैल रहा यह वायरस

श्रीलंका में नए कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रपति गोताबया राजपक्षे द्वारा नियुक्त एक विशेष समिति ने कुछ दिनों के लिए चीनी पर्यटकों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पेश किया था। यह वायरस दिसंबर में चीन के वुहान शहर में उत्पन्न हुआ था और तब से यह दुनिया भर के विभिन्न शहरों में फैल गया है। चीन ने एक दर्जन से अधिक शहरों में लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए कई उपाय किए हैं। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है, जबकि सोमवार शाम तक 30 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में बीमारी के 4,515 मामलों सामने आए हैं।

International News inextlive from World News Desk