मैच पर एक नजर
जानकारी है कि चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर 2014 के फाइनल राउंड में पांच बार के विश्व और दो बार के ओलंपिक चैम्पियन रहे चीन के लिन डैन को हराकर श्रीकांत ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. ऐसा करके उन्होंने दूसरे गेम में शिकस्त के बावजूद वापसी करते हुए जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट के दो शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने मैच की बेहतरीन शुरुआत की. इससे पहले बताते चलें कि गेम में एक समय स्कोर 8-8 से बराबरी पर चल रहा था. इसके बाद शीर्ष वरीय भारतीय खिलाड़ी रवाना हुए बढ़त की ओर और फिर इसे बरकरार रखते हुए अपना पहला गेम जीत लिया.
 
एलेक्सन ने दूसरे गेम में अपना दबदबा बनाया
इसके बाद दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्सन ने दूसरे गेम में अपना दबदबा बनाया. इस तरह से दबदबा बनाते हुए उन्होंने श्रीकांत को कोई मौका नहीं दिया. डेनमार्क के खिलाड़ी ने 7-2 के साथ बढ़त बनाई और फिर बेहद आसानी के साथ गेम 21-12 के साथ जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबरी पर पहुंचा दिया. इसके बाद तीसरे गेम में श्रीकांत ने बेहद अच्छी शुरुआत की और 4-1 के साथ बढ़त बनाई. वहीं एलेक्सन ने 4-4 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर ली. इसके बाद मुकाबला 9-9 और 13-13 के स्कोर पर बराबरी पर रहा.  
 
जीत के बाद क्या कहना है श्रीकांत का  
इसके बाद श्रीकांत ने लगातार तीन अंक से बढ़त बना ली. इसी के साथ एलेक्सन ने सिर्फ एक अंक बनाया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने एक बार फिर लगातार पांच अंक मारते हुए गेम और मैच दोनों को खुद के नाम कर लिया. मैच जीतकर विजेता बनने के बाद श्रीकांत का अब कहना है, 'बीते चंद महीनों में मैंने जैसा खेल दिखाया है, उससे मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. लखनऊ और बर्मिंघम में जो मैच मैंने गंवाए, वे काफी करीबी थे और अनुभव से मुझे काफी सकारात्मक चीजें मिलीं.'

Hindi News from Sports News Desk