मैड्रिड (एएनआई)। भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने रविवार को इतिहास रच दिया। किदांबी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए। फाइनल में किदांबी को सिंगापुर के लोह कीन यू से 21-15, 22-20 से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें सिल्वर मेडल मिला। दूसरी ओर सिंगापुर के प्लेयर ने फाइनल मैच जीतकर कीर्तिमान रच दिया। यह पहली बार है जब सिंगापुर के किसी पुरुष खिलाड़ी ने BWF विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।

कुछ ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
12वीं वरीयता प्राप्त इस भारतीय ने शानदार शुरुआत करते हुए 9-3 की बढ़त बना ली, लेकिन यू ने वापसी करते हुए पहला गेम 21-15 से जीत लिया। किदांबी के पास दूसरे गेम में करने के लिए सब कुछ बचा था अगर वह स्वर्ण पदक से दूर जाने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखना चाहते थे। यू ने अपनी गति के साथ आगे बढ़ते हुए मैच को सीधे गेम में समेट दिया।

भारत के लक्ष्य सेन को हराकर पहुंचे थे फाइनल में
श्रीकांत ने शनिवार को ह्यूएलवा में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के पुरुष एकल वर्ग में फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय शटलर बनकर इतिहास रच दिया था। सेमी फाइनल में किदांबी का मुकाबला भारत के ही लक्ष्य सेन से हुआ। दुनिया के पूर्व नंबर एक श्रीकांत ने एक घंटे और नौ मिनट तक चले एक थ्रिलर में लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।