-मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित हुआ स्पो‌र्ट्स इवेंट

ALLAHABAD: श्यामा प्रयाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय की ओर से मंगलवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खेल समारोह का शानदार समापन हुआ। दो दिवसीय खेल समारोह में पांच विभिन्न प्रतियोगिताओं में अर्जित अंकों के आधार पर ब्वायज ग्रुप में बीए थर्ड इयर का स्टूडेंट सुबेदार पटेल और ग‌र्ल्स गु्रप में बीए की स्टूडेंट निधि व्यक्तिगत चैम्पियन रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरुण प्रकाश ने किया। जबकि डॉक्टर गोविन्द दास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉक्टर शिखा यादव ने छात्र-छात्रओं का हौसला बढ़ाए।

ब्वायज गु्रप के विजेता

प्रतियोगिता फ‌र्स्ट सेकंड थर्ड

क्00 मीटर संदीप अंशू सिराजुद्दीन

ख्00 मीटर अंशू संदीप सूबेदार

ब्00 मीटर संदीप अंशू सूबेदार

800 मीटर सूबेदार रोहित अशोक

क्भ्00मीटर सूबेदार रोहित प्रदीप

फ्000मीटर सूबेदार अशोक रोहित

चक्र फेंक- यशराज अशोक अरविन्द

गोला -सिराजुद्दीन आलोक बबलू

भाला-पवन सिराजुद्दीन बबलू

लम्बी कूद-अंशू संदीप सिराजुद्दीन

ऊंची कूद-सिराजुद्दीन अंशू संदीप

ग‌र्ल्स गु्रप

क्00 मीटर-अंकित अनिता रेखा पाल

ख्00 मीटर-अंकिता विनिता रेखा

ब्00मीटर-विनिता स्वाती गीता

800 मीटर-स्वाती विनिता गीता

रिले दौड़-बीए ख् बीए फ् बीए क्

चक्र- निधि सुनीता डिम्पल

गोला- संध्या निधि डिम्पल

भाला-निधि अंकिता अर्चना

लम्बी कूद-निधि स्वाती अंकिता

ऊंची कूद-निधि गीता साक्षी

इंडोर गेम्स के विजेता

शतरंज - दीपक

कैमर-जय प्रकाश पटेल

बैडमिंटन एकल-हर्ष पाण्डेय

बैडमिंटन युगल -अभय प्रताप व प्रशांत कुमार सिंह

वालीबाल-बीए सेकेंड इयर

टेबल टेनिस-सिराजुद्दीन सिद्दीकी

रस्साकसी-बीए फ‌र्स्ट इयर

इंडोर गेम्स ग‌र्ल्स

कैरम-दीप्ति शुक्ला

बैडमिंटन एकल-निधि मौर्या

बैडमिंटन युगल-निधि और सुमन