ऐसा है पूरा वाक्या
ये वाक्या तब का, जब रायपुर के भाजपा मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। मीडिया सूत्रों के अनुसार सिंह की मेडिकल टीम के एक डॉक्टर ने पानी में सांप के होने की पुष्िट की है। एक रिपोर्ट के अनुसार मिनरल वॉटर कंपनी 'अमन एक्वा' सैयद शफीक अमन के स्वामित्व में है। बताते चलें कि ये सैयद शफीक अमन भाजपा, रायपुर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष के बेटे हैं।

यहां से आई थी बोतल
बैठक के लिए इनको करीब 20 बोतलों का ऑर्डर भेजा गया था। वैसे नियम के अनुसार सामान्य तौर पर गणमान्यों के लिए आए हुए भोजन को परोसने से पहले चेक किया जाता है। वहीं खाने की तो जांच की गई, लेकिन पानी को किसी ने नहीं जांचा। इस तरह से स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को दिया गया पानी भी यही सांप वाला पानी ही था।

मच गया हड़कंप
मामले के प्रकाश में आते ही बैठक में हर किसी में हड़कंप मच गया। अब आलम ये था कि लोगों ने यहां पानी को मुंह तक नहीं लगाया। वहीं कुछ लोगों ने तो डर के कारण खाना भी नहीं खाया। फिलहाल अब देखना ये है कि इस पूरे मामले के उजागर होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री इस दिशा में क्या कदम उठाते हैं।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk