कानपुर। भाजपा की प्रखर महिला नेता सुषमा स्वराज ने मंगलवार को अंतिम सांस ली। सुषमा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज टि्वटर पर काफी एक्टिव रहती थीं। यही वजह है कि निधन से कुछ घंटो पहले भी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया था। सुषमा ने लिखा था, 'प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।' दरअसल सुषमा ने ये बात अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए कही थी।

वाजपेयी सरकार में रह गया था सपना अधूरा

मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर सुषमा काफी खुश थीं। इसकी वजह है कि भाजपा कश्मीर से इस धारा को हटाने के पक्ष में हमेशा रही है। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं था इसलिए ये हट नहीं पाया। वाजपेयी सरकार में सुषमा स्वराज सूचना एंव प्रसारण मंत्री थी। उस वक्त वह इस सपने को पूरा होते तो नहीं देख पाईं मगर अब जाते-जाते उन्होंने ट्वीट कर अपने दिल की बात कह दी।

67 साल की थीं सुषमा स्वराज

भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। सुषमा स्वराज के परिवार में उनके पति राजकौशल और उनकी बेटी हैं। मंगलवार शाम को केंद्र सरकार को ट्वीट कर अनुच्छेद 370 हटने पर बधाई देने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उन्हें बेहद नाजुक हालत में एम्स में देर रात 10.15 बजे भर्ती कराया गया।

3 बजे के बाद होगा अंतिम संस्कार

सुबह 11 बजे तक उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कार्यकर्ताओं और लोगों द्वारा अंतिन दर्शन के लिए सुषमा जी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा। दोपहर 3 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और लोधी रोड के शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Sushma Swaraj Passes Away: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, दोपहर तीन बजे के बाद होगा अंतिम संस्कार

नहीं लड़ा था 2019 लोकसभा चुनाव

सुषमा स्वराज ने अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते ही वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था। उन्होंने वर्ष 2016 में अप्रैल में एम्स से ही किडनी ट्रांसप्लांट कराया था।

National News inextlive from India News Desk