कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। तमिलनाडु विधानसभा सीट में कुल 234 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 118 सीटों का है। विभिन्न पोल एजेंसियों ने एग्जिट पोल के सर्वे किए हैं, जो इस प्रकार से हैं...

पोल एजेंसी एडीएमके+बीजेपी डीएमके+कांग्रेस अन्य
एबीपी न्यूज-सी वोटर 58-70 160-172 0-7
रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स 58-68 160-170 4-8
टुडेज चाणक्य 46-68 164-186 0

सी वोटर के मुताबिक डीएमके+कांग्रेस की सरकार

एबीपी न्यूज तथा सी वोटर के एग्जिट पोल में सत्ताधारी एडीएमके तथा उसकी सहयोगी बीजेपी बुरी तरह पिछड़ती नजर आ रही है। पोल में वह सिर्फ 58-70 सीटें पाकर सत्ता से बाहर जाती नजर आ रही हैं। वहीं मुख्य विपक्षी दल डीएमके तथा उसकी सहयोगी कांग्रेस 160-172 सीटें पाकर भारी बहुमत पाकर सत्ता में आती दिख रही है। पोल में अन्य को 0-7 सीटें मिलने का अनुमान है।

सीएनएक्स सर्वे में एडीएमके के सत्ता से उतरने के संकेत

रिपब्लिक टीवी तथा सीएनएक्स के एग्जिट पोल में सत्ताधारी एडीएमके तथा उसकी सहयोगी बीजेपी सत्ता से बाहर जाती नजर आ रही है। इस पोल में उन्हें 58-68 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं डीएमके तथा उसकी सहयोगी कांग्रेस भारी बहुमत पाते दिख रहे हैं। पोल में उन्हें 160-170 सीटें मिलने का अनुमान है। इस पोल में अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है।

चाणक्य के सर्वे में भी हवा का रुख एडीएमके के खिलाफ

टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के नतीजे भी सत्ताधारी एडीएमके के खिलाफ हैं। इस पोल के मुताबिक, एडीएमके तथा उसकी सहयोगी बीजेपी को सिर्फ 46-68 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं मुख्य विपक्षी दल डीएमके तथा उसकी सहयोगी भारी बहुमत पाते नजर आ रहे हैं। उन्हें 164-186 सीटें मिलने का अनुमान है।

National News inextlive from India News Desk