tap with folk item

 

1. बीड़ी जलइले जिगर से पिया......

विशाल भरद्वाज की ब्लॉकबस्टर हिट ओमकारा का यह गाना एक फोक आइटम सॉन्ग है. लिरिक्स राइटर गुलजार की माने तो इस गाने को उत्तरप्रदेश की अवधि भाषा में लिखा गया है और फोक अंदाज मे गाया गया है. इसे गीत को अपनी स्मोकी आवाज में रेखा भारद्धाज ने सवारा है. इतनी व्यापक अपील वाला यह बॉलीवुड का पहला ऐसा गाना था जिसने यूथ ब्रेगेड को थिरकने पर मजबूर कर दिया. फिल्म का एक और गाना अवधि भाषा में गुथा 'नमक इश्क का'  गीत भी फोक स्टाइल में गाया हुआ आइटम सॉन्ग है. यह दोनो ही गाने बिपाशा बसु पर फिल्माए गए हैं. 

 

 

tap with folk item

2.मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए....

मलाइका अरोड़ा खान पर फिल्माए सभी गाने हमेशा हिट रहते हैं. यह गाना भी उन्हीं में से एक है. हाल ही में उत्तरप्रदेश की पृष्टभूमि पर आधारित फिल्म दबंग का यह गाना भी यूपी के फोक संगीत से इंस्पायर्ड हैं. कुछ लोगों का तो यह तक कहना है कि बहुत पहले लखनउ में रहने वाली सायराबानो फैजाबादी की आवाज में ' लौंडा बदनाम हुआ नसीबन तेरे लिए.' इसे गाया जा चुका है जिसे बाद में फिल्म दबंग के लिए सिंगर ममता ने गाया है. खैर बात जो भी हो मलाइका के इस आइटम नम्बर का फिल्म को हिट कराने में एक बड़ा हाथ रहा.

 

 

tap with folk item

3. कजरारे कजरारे तेरे कारे कारे नैना....

फिल्म बब्ली और बंटी के इस गाने ने फिल्म जगत में तहलका मचा दिया था. आज भी लोग इस गाने को भूले नहीं हैं. (ऐश्वर्या, अभिषेक और अमिताभ) तीन बच्चनों की तिकड़ी ने इस गाने को ही नहीं फिल्म को भी हिट बना दिया था. यह गाना भी उत्तरप्रदेश का फोक बेस्ड सॉन्ग है. कुछ सूत्रों से पता चलता है कि यह गाना फिल्म में आने से पहले उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर के किन्नरों में प्रसिद्ध था.

 

tap with folk item

4. चढ़ गया उपर रे

1993 में आई फिल्म दलाल का यह गाना ईला अरुण ने गाया है. राजस्थानी फोक स्टाइल में गाया गया हैं. इस गाने में इस्तेमाल किए गए डबल मीनिंग शब्दों को लेकर काफी बवाल भी मच चुका है. इसे (आयशा जुल्का) आइशा जुलका पर फिल्माया गया था.

 

tap with folk item

 

5. मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने

शूल फिल्म के इस आइटम आटम नम्बर को भी कैसे भूला जा सकता है. हिन्दी पट्टी का टच लिए इस गाने ने सिर्फ यूपी बिहार को नहीं बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था. इस गाने को शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया गया था. यह भोजपुरी लोकगीत पर बेस्ड है.

 

tap with folk item

6. छम्मा छम्मा बाजे रे मेरी पैजनिया

उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया यह आइटम नम्बर फिल्म चाइना गेट का है. इस गाने में राजस्थानी फोक टच दिया गया है. यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न दिखा सकी हो लेकिन फिल्म के इस गाने को काफी पसंद किया गया था.

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk