कैसा होगा एप्लीकेशन

कंपनी के सीईओ ने कहा कि यह एप्लीकेशन एक तरह का ब्राउजर एप्लीकेशन होगा। इस ब्राउजर के ज्यादातर एप्स टीवी स्क्रीन पर ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे। हालांकि इस ब्राउजर को मॉर्केट में लाने की उन्होंने कोई तय समय सीमा नहीं बताई है। उनका कहना है कि कंपनी इस पर काम कर रही है और जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाएगी।

ट्राई ने दिया था प्रस्ताव

दो साल पहले टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कंपनियों को सेट टॉप बॉक्स के जरिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया था। यह प्रस्ताव ट्राई ने हर साल बढ़ते डीटीएच यूजर्स की संख्या को देखते हुए दिया था। इस प्रस्ताव पर टाटा स्काई कंपनी का कहना है कि वो अपने सभी यूजर्स को स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स के जरिए इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगी।

Business News inextlive from Business News Desk