हैदराबाद/दिल्ली (पीटीआई)। भाजपा नेता राजा सिंह को मंगलवार को शहर की पुलिस ने इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी के बाद गिरफ्तार कर लिया। राजा की टिप्पणी को लेकर शहर में काफी हंगामा हुआ जिसके बाद भाजपा ने सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया। सोमवार को, भाजपा विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की आलोचना करते हुए एक वीडियो जारी किया जिसमें सिंह को कथित तौर पर इस्लाम के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते हुए भी देखा गया है।

ओवैसी ने भाजपा पर साधा निशाना
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने दावा किया कि सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग किया। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा, "यह भाजपा की नीति है कि मुसलमानों को हमेशा भावनात्मक, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। वे "अपने विधायक को इस भाषा में बोलने की अनुमति देते हैं।' उन्होंने पार्टी के निलंबित प्रवक्ता का जिक्र करते हुए आगे कहा, "उन्होंने नूपुर शर्मा ने जो कहा है, उससे उन्होंने कोई सबक नहीं सीखा है। यह नुपुर शर्मा की कही गई बातों का सिलसिला है।"

भारी विरोध प्रदर्शन
मोहम्मद वझी उद्दीन सलमान द्वारा दबीरपुरा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समुदाय के कई लोगों ने सोमवार रात शहर के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि एआईएमआईएम के कई विधायक और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के पार्षद पुलिस थानों में पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन किया गया और राजा सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस के मुताबिक, सिंह के खिलाफ साउथ, ईस्ट और वेस्ट जोन के कई थानों में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

National News inextlive from India News Desk