उपन्‍यास पर बनी बॉलीवुड की दस फिल्‍में
1- बाम्बे वेलवट
पीरियड क्राइम ड्रामा पर आधारित 2015 मे बनी अनुराग कश्यप की यह फिल्म इतिहासकार ज्ञान प्रकाश की किताब मुंबई फेबेल्स से ली गई थी। फिल्म मे रणवीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करन जौहर ने काम किया है। फिल्म बॉक्स आफिस पर 25 करोड़ से भी कम का बिजनेस कर पाई।

उपन्‍यास पर बनी बॉलीवुड की दस फिल्‍में
2- 2 स्टेटस्
मशूहर नोबालिस्ट चेतन भगत की किताब 2 स्टेटस् की कहानी से प्रेरित यह फिल्म 2014 मे बनी थी। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। फिल्म मे दो राज्यों के कल्चर को दिखाया गया है। अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी ने अपनी आदाकारी से लोगों के दिलों मे आग लगा दी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस किया।

उपन्‍यास पर बनी बॉलीवुड की दस फिल्‍में
3- आयशा
जॉन एस्टिन द्वारा 1815 मे लिखी गई किताब ईमा से फिल्म आयशा का किरदार लिया गया है। फिल्म सोनम कपूर की रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित है। फिल्म को रजनीश ओझा ने निर्देशित किया था। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपनी लाइफ मे सब कुछ परफेक्ट चाहती है। फिल्म ने सिर्फ 18 करोड़ का बिजनेस किया था।

उपन्‍यास पर बनी बॉलीवुड की दस फिल्‍में
4- यू मी और हम
यू मी और हम फिल्म निकोलस स्पार्क की द नोटबुक स्टेरिंग पर आधारित है। फिल्म को अजह देवगन ने ही डायरेक्ट किया है। रोमांटिक ड्रामा पर आधारित फिल्म मे अजय और काजोल ने एक्टिंग की है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 11 करोड़ का ही बिजनेस कर सकी।

उपन्‍यास पर बनी बॉलीवुड की दस फिल्‍में
5- पिंजर
पिंजर फिल्म को चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने डॉयरेक्ट किया था। अमृता प्रीतम द्वारा भारत पाकिस्तान पार्टीशियन के समय पर लिखी गई किताब पिंजर पर फिल्म की कहानी आधारित है। उर्मिता मातोडकर और मनोज वाजपेई स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ का बिजनेस किया।

उपन्‍यास पर बनी बॉलीवुड की दस फिल्‍में
6- देवदास
डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा फिल्म देवदास प्रसिद्ध उपन्यासकार शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास पर आधारित है। फिल्म मे शाहरूख खान माधुरी दीक्षित ऐश्वर्या राय ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म ने बॉक्स आफिस पर 25 करोड़ का कारोबार किया।

उपन्‍यास पर बनी बॉलीवुड की दस फिल्‍में
7- 1947 अर्थ
दीपा मेहता द्वारा निर्देशित 1947 फिल्म बापशी सिध्वा के उपन्यास क्रेकलिंग इंडिया पर आधारित है। फिल्म मे नंदिता दास और अमिर खान है। राहुल खान्ना ने इस फिल्म से बॉलीवुड मे डेब्यूट किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 3 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंगुएज एकादमी अवार्डस के लिए नामनित किया गया था।

उपन्‍यास पर बनी बॉलीवुड की दस फिल्‍में
8- मासूम
इरिका सेहगल द्वारा लिखित मैन वूमैन एंड चाइल्ड नामक उपन्यास पर आधारित फिल्म मासूम को शेखर कपूर ने निर्देशित किया था। फिल्म मे नसरूद्दीन शाह और शबाना आजमी मुख्य भूमिका मे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्मे मे बाल कलाकार जुगल हंसराज की अदाकारी ने सभी का दिल जीत लिया था।

उपन्‍यास पर बनी बॉलीवुड की दस फिल्‍में
9- उमराव जान
मिर्जा हदी रूसवा के उपन्यास उमराव जान पर बनी फिल्म को मुजफ्फर अली ने डॉयरेक्ट किया था। फिल्म मे रेखा ने अपनी अदाकारी से नेशनल अवार्ड जीता था। 2006 मे एक बार फिर एश्वर्या राय ने उमराव जान के किरदार को निभाया था।

उपन्‍यास पर बनी बॉलीवुड की दस फिल्‍में
10- गाइड्
देवानंद और वहीदा रहमान जैसे कालाकारों ने इस फिल्म मे अपनी अदाकारी से जान फूंक दी थी। फिल्म कहानी को निर्देशक विजय आनंद ने आर के नरायन के उपन्यास द गाइड् से उठाया था। फिल्म ने 65 के दौर मे 3 करोड़ का कारोबार किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk