सैन्य ठिकाने पर हुआ हमला
पाकिस्तान में आतंकियों ने एक बार फिर बेहद अहम सैन्य ठिकाने पर हमला किया है। अगर पाकिस्तानी सेना के सूत्रों की माने तो बीते कुछ हफ्तों में हुआ ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है। करीब 10 आतंकियों ने तड़के पेशावर के एयरफोर्स बेस पर हमला किया। पाक सेना ने आतंकवादियों पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी है। सेना और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी में अब तक करीब 6 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर आ रही है।

Terrorists attack Pakistan air force base

पूरी जानकारी मिलने में समय लगेगा
हालाकि अभी स्पष्ट रूप से ये पता नहीं चला है कि आतंकवादी किस संगठन से संबंधित हैं और हमला करने वालों की वास्तविक संख्या क्या  है। पर अंदाजा है कि 10-11 आतंकियों ने पेशावर के एयरफोर्स बेस पर हमला किया। जिसके बाद सेना ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए 6 आतंकियों को ढेर कर भी कर दिया है। समाचार लिखने के दौरान पता चला है कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों ने ऐसे हमले का प्रयास किया हो। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में आतंकी कई अहम सैन्य ठिकानों पर हमलों को अंजाम दे चुके हैं।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk