इस लड़ाई में जो जीतेगा उसकी होगी दुल्‍हन

इथोपिया की 'सूरी' जनजाति के लोगों का रहन-सहन काफी अलग है। आदीवासी होने के नाते इनके खाने-पीने से लेकर कपड़े पहनने के तरीकों में अंतर तो दिखता ही है। साथ ही इनकी शादी करने के तरीके भी काफी अजब-गजब हैं। यहां पर लड़कों का शादी करना किसी जोखिम से कम नहीं है। इन्हें दुल्हन पाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई करनी पड़ती है।

इस लड़ाई में जो जीतेगा उसकी होगी दुल्‍हन

इस परंपरा का नाम डोंगा है। जिसमें कि कबीले के दो लड़के आपस में लड़ाई करते हैं। यह जंग इतनी खतरनाक होती है कि कभी-कभी जान भी चली जाती है। हालांकि इन आदिवासियों के लिए जान से ज्यादा परंपरा को निभाना है। यह प्रथा कई सालों से चली आ रही है और बदस्तूर जारी है।

इस लड़ाई में जो जीतेगा उसकी होगी दुल्‍हन

लड़ाई के दौरान इन लड़कों को कपड़े पहनने की इजाजत नहीं दी जाती। यानी कि ये बिना कपड़ों के ही जंग के मैदान पर उतरते हैं।

इस लड़ाई में जो जीतेगा उसकी होगी दुल्‍हन

इस लड़ाई में जो जीतेगा उसकी होगी दुल्‍हन

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk