प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं ये 10 स्‍थान
1. Great Blue hole- ये प्राकृतिक जगह है belize में। ये एक 300 मीटर का होल है जिसकी गहराई 125 मीटर है। ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। इसकी सुंदता देखकर हर कोई स्तब्ध रह जाता है।


प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं ये 10 स्‍थान
2. Pliticer Seen- इसको देखकर आपको प्रकृति का अरेंजमेंट नजर आएगा। ये जगह है क्रोएशिया में जहां 16 प्लिटविस लेक्स स्टेप्स् में अरेंजड़ हैं जो एक दूसरे से वाटरफॉल के जरीए जुड़ी हुई हैं।


प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं ये 10 स्‍थान
3. Zangye Danxia-  ये चट्टानें चीन में है जो बहुत ही रंगबिरंगी दिखती हैं। बताया जाता है कि ये चट्टानें अपने अंदर हजारों सालों के राज छुपाए हुए हैं।


प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं ये 10 स्‍थान
4. Striped icebergs- ये आइसबर्गस् है अंटार्कटिका की वादियों में। ये बेहद खूबसूरत नेचुरल वंडर्स में से एक है।


प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं ये 10 स्‍थान
5. The door to hell- ये जगह है टर्कमेनिस्तान के काराकुम डेसर्ट में जो पिछले 40 सालों से जल रहा है। ये जगह देखने में सुंदर भी लगती है और डराती भी है।


प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं ये 10 स्‍थान
6. Cote d Albatre- ये बहुत ही सुंदर जगह है जो 80 मील तक फैला हुआ है और 100 मीटर तक ऊंचा है। ये जगह है फ्रांस में जहां पर्यटकों को बडा़ मजा आता है।


प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं ये 10 स्‍थान
7. Bryce Canyon- यूएसऐ के उताह की ये जगह किसी वंडर से कम नहीं है क्योंकि ये जगह सी लेवल से 2000 मीटर ऊपर है और यहां हर पर्यटक को बैठना बहुत अच्छा लगता है।


प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं ये 10 स्‍थान
8. Salar de Uyuni- ये दुनिया की सबसे बड़ी सॉल्ट लेक है जो 10,582 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है। ये लेक बोलीविया में है जो जमीं हुई है। इसे देखकर ऐसा लगता है मानो आइना देख रहें हो।


प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं ये 10 स्‍थान
9. Pamukkale- टर्की में स्थित ये मिनरल हॉट स्प्रिंगस् आपकी आंखों में समा जाएंगे क्योंकि ये कुछ ज्यादा ही सुंदर है, पर यहां पर जाना अब वर्जित कर दिया गया है। ऐसा इसको सुरक्षित रखने के लिए किया गया है।


प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं ये 10 स्‍थान
10. Fly Geyser- यूएसऐ की ये जगह नेचुरल नहीं है बल्कि गलती से बन गई थी। दरअसल 1964 में कुछ लोग यहां खुदाई कर रहें थे जिस के दौरान जियोथर्मल एनर्जी की वजह से विचित्र तरीके से मिनरल्स् ऊपर आने लगे और उन्होंने ये खूबसूरत आकार ले लिया।
Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk