पैर की हड्डी

बीते रविवार को फ्रांस के जिमनास्ट सामिर एत आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स मेंस क्वॉलिफिकेशन के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए। क्वालिफाइंग के दौरान जंप करते समय बैलेंस बिगड़ गया और वह जमीन पर आ गिरे। इस दौरान घुटने के नीचे का हिस्सा दो टुकड़ों में टूटकर बंट गया। हादसे के तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल में उपचार हेतु एडमिट कराया गया। जहां पर उनके पैर की सर्जरी की गई। वहीं जिम्नास्टिक सामिर एत सर्जरी के बाद से ही अपने पैरों पर चलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

rio 2016 के खौफनाक हादसे...

हाथ की हड्डी

वहीं इस सामिर के बाद इस सूची में गुरुवार को एक और एथलीट का नाम शामिल हो गया। आर्मेनिया के वेटलिफ्टर एंड्रानिक करापेत्यान ने 195 किलो भार को उठाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी भी बॉडी इतना भार सहन नहीं कर पाई और उनके शरीर का बैलेंस अचानक से बिगड़ गया। जिसके बाद उनकी कोहनी दो टुकड़ों में टूट गई। जिस पर वह वहीं पर दर्द की वजह से चिल्लाने लगे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk