भांग का नशा कम से कम 12 घंटे के लिए रहता है. लेकिन भांग खाने से पहले इतना ध्यान रखे कि कभी भी भांग को एलकोहल के साथ ना मिलाए. ये काफी नुकसान कर सकता है. 

Bhaang

Tips to avoid a bhang hangover

  • भांग के हैंगओवर से बचने के लिए कभी भी खाली पेट भांग नही लेनी चाहिए.
  • अगर आपको कोई हार्ट डिसीज़ है या नर्व डिसीज़ है या फिर हाई ब्ल्ड प्रेशर की शिकायत है तो भांग को अवॉइड करना चाहिए.
  • भांग खाते वक्त ये ध्यान रखिए कि बस खाते ही ना चले जाए. भांग के नशा देर से चढ़ता है  और देर तक चढ़ा रहता है इसिलिए इस गलतफहमी में मत रहियेगा कि नशा चढ़ नहीं रहा . एक बार चढ़ेगा तो जल्दी उतरने का नाम नहीं लेगा.
  • अगर आप भांग के घेरे में आ चुके हैं तो पानी के साथ नींबू या संतरे का जूस पी लीजिए.
  • खूब पानी पीजिए.
  • ठंडे पानी से नहाने से भी रिलीफ मिलेगा.
  • ताज़ घी भी भांग उतारने में आपकी मदद करता है.
  • कॉफी मत पीजियेगा अगर भांग का नशा चढ़ा हो तो.
  • फ्रेश फ्रूट्स ओर फ्रूट्स शेक भी खाना भी अच्छा ऑपशन है

 

inextlive from News Desk