देहरादून (एएनआई)। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर देहरादून में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में अंतिम मुहर लग गई है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद, गढ़वाल से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत को भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया और मुख्यमंत्री का पदभार सौंपा गया। तीरथ सिंह रावत आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे।

विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बात की। इस दाैरान उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे ये पदभार दिया। मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं। मैंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी। ऐसे में अब अगर मुझे ये जिम्मेदारी मिली है तो जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के लिए जो काम किए हैं उसे आगे बढ़ाएंगे।

इस पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही थी

बता दें कि मंगलवार को उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से इस पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही थी। सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के भाजपा महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को पार्टी की राज्य इकाई में बगावत का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट सौंपी है। इसके बाद ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पद से इस्तीफा दे दिया।

National News inextlive from India News Desk