कानपुर। गूगल इंडिया ने हाल ही में 'ईयर इन सर्च 2019' रिपोर्ट जारी की है। इसमें भारत में सबसे ज्यादा किन 10 स्पोर्ट्स इवेंट को सर्च किया गया है, इसके बारे में जानकारी दी गई है। तो आइये, जानें भारत में इस साल कौन गूगल ट्रेंड के स्पोर्ट्स इवेंट में टॉप 10 में रहा..

10. इंडियन सुपर लीग

इंडियन सुपर लीग भारत की सबसे चर्चित प्रोफेशनल फुटबाॅल लीग है। इसकी शुरुआत 2013 में हुई थी, इस बार इसका छठा सीजन है। जो 20 अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक खेला जाएगा। चूंकि यह टूर्नामेंट अभी भी चल रहा है ऐसे में यह गूगल सर्च में बना हुआ है। आईएसएल में कुल 10 टीमें हिस्सा लेती हैं। फिलहाल डिफेंडिंग चैंपियन बंगलुरु एफसी है। यह इवेंट इस साल का 10वां सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टूर्नामेंट है।

9. यूएस ओपन

टेनिस जगत के चार बड़े ग्रैंडस्लैम में शुमार यूएस ओपन 2019 का आखिरी ग्रैंडस्लैम था। इस साल यह गूगल सर्च में नौंवे नंबर पर रहा। इस टूर्नामेंट का आयोजन 26 अगस्त से 8 सितंबर तक किया गया। जिसमें मेंस सिंगल में राॅफेल नडाल, वुमेंस सिंगल में बियांका एंड्रीस्कू, मेंस डबल्स में जुआन सेबस्तियन-राॅबर्ट फराह, वुमेंस डबल्स में एलिस मार्टिन-आर्यना विजयी रहीं। वहीं मिक्स्ड डबल्स में मैटेक सैंड-जेमी मुरे चैंपियन रहे।

8. एशेज सीरीज

क्रिकेट की सबसे चर्चित एशेज सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल अगस्त-सितंबर में खेली गई। दोनों देशों के बीच चली आ रही यह प्रतिस्पर्धा काफी पुरानी है। इस बार यह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत आयोजित की गई। जिसमें पांच मैच खेले गए, मगर अंत में दोनों टीमों को ड्रा से संतोष करना पड़ा। यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही। बता दें 1972 के बाद यह पहला मौका था जब एशेज सीरीज ड्रा पर खत्म हुई।

top sports event in google trends: इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ 'क्रिकेट वर्ल्डकप',ये हैं टाॅप 10 स्पोर्ट्स इवेंट

7. सुपर बाउल

नेशनल फुटबाॅल लीग (एनएफएल) 2018 का विनर चुनने के लिए जार्जिया में फरवरी में सुपर बाउल मैच का आयोजन किया गया था। ये मुकाबला 9 फरवरी 2019 को अटलांटा के मर्सडीज-बेंज स्टेडियम में खेला गया। जिसमें न्यू इंग्लैंड पैट्रियेट और लाॅस एंजेल्स रैम्स के बीच मैच खेला गया और अंत में न्यू इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी। बता दें यह मुकाबला इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्पोर्ट्स इवेंट में सातवें नंबर पर रहा।

6. फ्रेंच ओपन

इस साल फ्रेंच ओपन 26 मई से 9 जून के बीच फ्रांस में आयोजित किया गया। यह भी टेनिस का ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है। इस बार यह सर्च लिस्ट में छठवें नंबर पर रहा। फ्रेंच ओपन 2019 में मेंस सिंगल्स में राॅफेल नडाल चैंपियन रहे। वहीं वुमेंस सिंगल्स में एश्ले बार्टी, मेंस डबल्स में केविन क्रेवेज-एंड्रियास माइल्स, वुमेंस डबल्स में तिमिया बाबोस-क्रिस्टियाना और मिक्स्ड डबल्स में लातिशा खन-इवान चैंपियन बने।

5. ऑस्ट्रेलियन ओपन

टेनिस की एक और ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियन ओपन भी गूगल ट्रेंडस में बनी रही। भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्पोर्ट्स इवेंट में ऑस्ट्रेलियन ओपन 5वें नंबर पर रहा। इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का मेंस सिंगल खिताब नोवाक जोकोविच ने जीता। वहीं वुमेंस सिंगल्स में नाओमी ओसाका चैंपियन बनी। इसके अलावा मेंस डबल्स में पियरे ह्यूज-निकोलस माउट, वुमेंस डबल्स में समांता-झांग सुई चैंपियन रहे।

4. कोपा अमेरिका

इंटरनेशनल मेंस एसोसिएशन फुटबाॅल चैंपियनशिप जिसे कोपा अमेरिका भी कहा जाता है, इसका आयोजन इस साल ब्राजील में किया गया। खेल जगत में यह काफी पाॅपुलर इवेंट है। यह 14 जून से 7 जुलाई तक खेला गया, जिसमें ब्राजील की टीम चैंपियन बनी। इस टूर्नामेंट में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था जिनके बीच कुल 26 मैच खेले गए।

top sports event in google trends: इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ 'क्रिकेट वर्ल्डकप',ये हैं टाॅप 10 स्पोर्ट्स इवेंट

3. विंबलडन

टेनिस जगत का एक और चर्चित ग्रैंडस्लैम विंबल्डन का आयोजन इस साल जुलाई में किया गया। लंदन के विंबलडन में आयोजित इस प्रतियोगिता में नोवाक जोकोविक ने मेंस सिंगल का खिताब जीता। वहीं वुमेंस कैटेगरी में सिमोना हेल्प चैंपियन रहीं।

2. प्रो कबड्डी लीग

भारत की सबसे चर्चित प्रो कबड्डी लीग इस साल दूसरा सबसे ज्यादा सर्च किया गया स्पोर्ट्स इवेंट है। इसका आयोजन 20 जुलाई से 19 अक्टूबर के बीच किया गया। जिसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया मगर अंत में बाजी बंगाल वारियर्स ने मारी। बंगाल वारियर्स ने दबंग दिल्ली को फाइनल में 39-34 से हराकर टाइटल पर कब्जा किया।

1. क्रिकेट वर्ल्ड कप

इस साल भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला स्पोर्ट्स इवेंट आईसीसी वर्ल्डकप है। क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का आयोजन इंग्लैंड में किया गया था और पहली बार इंग्लैंड विश्व विजेता बना। यह टूर्नामेंट काफी चर्चित रहा। भारत जहां सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हुआ। वहीं फाइनल में इंग्लैंड को नाटकीय ढंग से वर्ल्ड चैंपियन घोषित किया। दरअसल फाइनल मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले 50-50 ओवर और फिर सुपर ओवर टाई रहा था। ऐसे में आईसीसी नियम के मुताबिक जिस टीम ने ज्यादा बाउंड्री लगाई उसको विजेता बना दिया गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk