कानपुर (आईएएनएस)। कानपुर के नजदीक चौबेपुर के बिकरु गांव में शुक्रवार तड़के बदमाशों ने आठ पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग करने वाले सभी बदमाश गैंगस्टर विकास दुबे के गिरोह से हैं। हालांकि बाद में पुलिस ने अपराधियों की तलाशी में दो बदमाशों को मार गिराया। घटना के कुछ घंटों बाद हमलावरों द्वारा लूटपाट की गई थी। पुलिस ने उनके पास से वही हथियार बरामद किए। जिससे साबित होता है कि मरने वाले बदमाश दुबे गिरोह के थे।

घटनास्थल से मिले एके-47 के कारतूस

यह मुठभेड़ कांशी राम निवास गाँव में हुई थी। टीम का नेतृत्व करने वाले कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों ने दोनों की पहचान प्रेम प्रकाश और अतुल दुबे के रूप में की थी। उन्होंने कहा कि तीन और अपराधियों को ट्रैक किया जा रहा है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विकास दुबे के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है और पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का भी इस्तेमाल कर रही है। पुलिस ने घटना स्थल से एके -47 के कारतूस भी बरामद किए हैं।

मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम

1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर

2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर

3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना

4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर

5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर

6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर

7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर

8-बबलू कांस्टेबल बिठूर

National News inextlive from India News Desk