दोनों तैयार हो गए
जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांटेशन का अनोखा मामला सामने आया है। आपसी भाईचारे का यह मामला सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो रहा है। जी हां यहां के हसनपुर की रहने वाली अनिता मेहरा और अजमेरी गेट के पास रहने वाली तसलीम की भी बीमारियों के चलते किडनी फेल हो गई थी। जिससे पिछले कई महीनों से इन दोनों का एक ही अस्पताल में डायलिसिसहो रहा था। ऐसे में एक दिनों डॉक्टर्स को पता चला कि अनिता के पति विनोद मेहरा का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव और तसलीम के पति अनवर अहमद का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव है। जिससे इन दोनों की पत्नियों की किडनी ट्रांसप्लांट आसानी से हो सकती हैं। इस पर डॉक्टर्स ने मीटिंग की और इन चारों को भी इसके बारे में बताया। इन दोनों परिवारों ने अपने-अपने परिवार में इस पर विचार-विमर्श किया और उसके बाद हां कर दी।





खुशियां वापस लौंटी

बस फिर क्या था तुरंत ही ह्यूमन ऑर्गन ट्रांसप्लांट एक्ट की सारी फॉर्मेलिटीज पूरी की गई। इस एक्ट के तहत केवल नजदीकी रिश्तेदार ही किडनी डोनेट कर सकता है या फिर किडनी की अदला बदली की जा सकती है। इसके बाद 2 सितंबर को इनकी सर्जरी हुई और दोनों परिवार 12 सितंबर को अपने-अपने घर चले गए। इस दौरान अहमद का कहना था कि इस बार की बकरीद उनके लिए यादगार होगी। वहीं विनोद का परिवार भी दीवाली को यादगार बनाने के लिए बेकरार है। दोनों परिवारों ने एक दूसरे को शुक्रिया भी अदा किया। बताते दें कि इसके पहले बेंगलूरु में भी किडनी डोनेट का एक अनोखा मामला सामने आया था। यहां दो महिलाओं ने एक दूसरे के पतिओं को किडनी डोनेट की थी। जिससे उनके परिवार में खुशियां वापस लौटी थीं।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk