म्यूजिक की दुनिया का अनोखा एहसास

हाल ही में ‘अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप’ की यूनिट ‘यूसीवेब इंक’ और ‘हंगामा म्यूजिक’ ने म्यूजिक की दुनिया का एक अनोखा एहसास करवाने के लिए साझेदारी की है, जिसमें अब यूजर्स अपने मनचाहे गानों को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके तहत आज से अगले रविवार यानि 17 जनवरी तक यूसीवेब पर हंगामा की शानदार म्यूजिक लाइब्रेरी से गाने डाउनलोड कर सकेंगे। हंगामा म्यूजिक लाइब्रेरी की सबसे खास बात ये है कि इसमें 20 लाख से अधिक गाने हैं। जिसमें कई तरह के म्यूजिक ऑप्शन जैसे रीजनल, डिवोशनल, वेस्टर्न, पॉप आदि रेंज उपलब्ध हैं, यानि आपको अपनी पसंद के गाने डाउनलोड करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको एक ही जगह कई बेहतरीन ऑप्शन मिलेंगे।

मोबाइल लाइफस्टाइल में परिवर्तन

यूसीवेब इंडिया के प्रबंध निदेशक केनी ये कहते हैं कि ‘हम अपने यूजर्स के मोबाइल लाइफस्टाइल को लगातार नया रूप देने में लगे हैं। क्रिकेट और मनोरंजन सहित विभिन्न वर्गों में कई लोकल कंटेंट के साथ हम भारत में नंबर 1 मोबाइल ब्राउजर हैं। यह साझेदारी हमारे यूजर्स को एक मोबाइल ब्राउजर के जरिए बेहतरीन क्वॉलिटी के चुनिंदा कंटेंट, मनोरंजन और खास अनुभव उपलब्ध कराएगी। हम उन चीजों को नए सिरे से परिभाषित करना चाहते हैं जो यूजर्स एक मोबाइल ब्राउजर के साथ करना चाहते हैं।’ सिद्धार्थ रॉय, सीईओ, हंगामा.कॉम बताते हैं कि ‘हंगामा म्यूजिक युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। वहीं यूसी ब्राउजर भारत में नम्बर 1 मोबाइल ब्राउजर के रूप में जाना जाता है। इस खास साझेदारी का इंतजार सभी को था। हमें उम्मीद हैं कि इससे यूसी ब्राउजर यूजर्स को एक शानदार अवसर मिलेगा ताकि वे सभी तरह के म्यूजिक का मजा ले सकें।’

मनपसंद चुनिए अपना गाना

अब अपनी पसंद के गाने को चुनना बेहद आसान है। आपको अपने मनचाहे गाने को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल पर यूसी ब्राउजर को ओपन करके सबसे ऊपर मौजूद ‘हंगामा’ साइट पर क्लिक करना होगा या फिर http://202.87.41.147/ucmusic पर विजिट करके भी अपने फेवरेट गाने तक पहुंचा जा सकता है। इस लिंक को ब्राउज करते ही आपको गानों की कैटेगरी मिलेगी। जिसके बाद आप किसी भी गाने को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में कई तरह के चार्टबस्टर का मजा ले सकते हैं। साथ ही आप इन गानों को अपने कंप्यूटर या दूसरी मीडिया डिवासेस में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

inextlive from Technology News Desk