मुंबई (पीटीआई)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 7 मार्च को अयोध्या जाएंगे शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को इसकी घोषणा की। राउत ने ट्वीट किया, 'अयोध्या में जलोश! 7 मार्च, 2020' । राउत ने बुधवार को घोषणा की थी कि उद्धव ठाकरे, जो महाराष्ट्र विकास अघाडी (MVA) सरकार के प्रमुख हैं, सत्‍ता में 100 दिन पूरे होने पर अयोध्‍या जाएंगे। हालांकि, उन्होंने उस समय तारीख नहीं बताई थी। महाराष्ट्र का मुख्‍यमंत्री बनने के बाद ठाकरे की अयोध्या की यह पहली यात्रा होगी। उन्होंने 28 नवंबर, 2019 को सीएम के रूप में शपथ ली थी।

नितिन गडकरी ने लगाया शिवसेना पर धोखा देने का आरोप

वहीं एक अन्‍य घटनाक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शनिवार ने कहा कि पिछले साल महाराष्ट्र में बीजेपी विधानसभा चुनाव नहीं हारी, लेकिन शिवसेना द्वारा धोखा दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना ने न केवल अपना सहयोगी छोड़ा, बल्कि अपनी विचारधारा भी। गडकरी ने यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में बोलते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि बीजेपी चुनाव हार गई। शिवसेना ने हमें छोड़ दिया और अपनी विचारधारा भी। बीजेपी चुनाव नहीं हारी है, बल्कि विश्वासघात किया गया है।'

बीजेपी से अलग होकर शिवसेना ने बनाई गठबंधन सरकार

बीजेपी और शिवसेना ने विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों को मिलाकर महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत हुआ था। बीजेपी ने 105 और सेना ने 56 सीटें जीतीं। इसके बाद मुख्‍यमंत्री पद साझा किए जाने से मना करने पर शिवसेना ने बीजेपी से तीन दशक पुराना गठबंधन तोड़कर कांग्रेस व एनसीपी के सहयोग से राज्‍य में सरकार बना ली।

National News inextlive from India News Desk