क्या है जानकारी
कुछ पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये विजय गोयल ने यह बात कही कि दिल्ली में भाजपा किरन बेदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. इतना ही नहीं उन्होंने किरण बेदी के पार्टी में शामिल होने के बाद ट्विट करके इस बात की जानकारी भी दी. इन बातों से लगभग इतना तो साफ हो ही जाता है कि अब किरन बेदी भाजपा की ओर से दिल्ली के सीएम पद की प्रमुख दावेदार होंगी.    

क्या कहा विजय गोयल ने
अपने ट्विट में विजय गोयल ने लिखा, 'किरन बेदी का बीजेपी में स्वागत है. मुझे पूरा विश्वास है कि उनके प्रेरणादायी नेतृत्व में बीजेपी जीतेगी और दिल्ली आगे बढ़ेगी.' गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में विजय गोयल ही भाजपा की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शुमार थे. वो अलग बात है कि उस समय बाजी हर्षवर्धन के हाथों में आ गई थी.

क्या बतायेगा भविष्य
बताते चलें कि गुरुवार को किरन बेदी दिल्ली में भाजपा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, अरुण जेटली और विजय गोयल की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. हालांकि इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह किरन बेदी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करने के सवाल को पूरी तरह से टाल गए थे. अब देखना यह है कि दिल्ली की जनता किरन बेदी को भाजपा में शामिल होने के बाद कितना रिस्पॉन्स देती है और दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर कौन नजर आयेगा.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk