लंदन (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बादभारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख राशिद अहमद पर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में घूंसे और अंडे चले। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि रेल मंत्री और आवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) नेता राशिद मंगलवार को लंदन में आयोजित एक अवार्ड समारोह में हिस्सा ले रहे थे। जब वह धूमपान के लिए समारोह से बाहर निकले तो उन्हें घूंसे मारे गए और उन पर अंडे फेंके गए। हमले से बचने के लिए वह वापस समारोह में भाग गए।

अपशब्दों के प्रयोग के खिलाफ यह प्रतिक्रिया

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के दो पदाधिकारियों ने एक दिन बाद बुधवार को हमले की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि यह हमला पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के लिए हो रहे अपशब्दों के प्रयोग के खिलाफ प्रतिक्रिया है। आसिफ खान व समाह नाज ने दावा किया कि राशिद साक्षात्कारों में बिलावल भुट्टो के खिलाफ लगातार अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। उन्होंने कथित तौर पर कहा, मंत्री को धन्यवाद देना चाहिए कि असभ्य राजनीतिज्ञ के विरोध का ब्रिटिश तरीका ही अपनाया गया।

कश्मीर को लेकर पाकितान की एक बार फिर हुई फजीहत, फ्रांस ने कहा यह एक द्विपक्षीय मामला

कोई वीडियो साक्ष्य नहीं

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार एएमएल के ब्रिटेन अध्यक्ष ने कहा, 'हमने आसिफ खान और एक महिला को इस हमले में शामिल देखा। इसके बाद दोनों भाग गए। इसका हमारे पास कोई वीडियो साक्ष्य नहीं है, लेकिन अब दोनों ने आगे आकर खुद हमले का दावा किया है।' उन्होंने कहा, 'शेख राशिद अहमद से बात करके हम यह तय करेंगे कि इस मामले में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करानी है या नहीं।'

International News inextlive from World News Desk