लखनऊ (ब्यूरो)। इन दोनों सीटों का वोटिंग प्रतिशत भी सम्मानजनक रहा। उधर, इन सभी 11 सीटों में सबसे फिसड्डी लखनऊ कैंट सीट रही, जहां प्रदेश में सबसे कम वोटर्स ने पोलिंग सेंटर्स का रुख किया। यानी यहां के वोटर्स ने वोट के लिये मिली छुट्टी का तो भरपूर लुत्फ लिया लेकिन, वोट देने से गुरेज किया। जहां तक पूरे प्रदेश की सभी 11 सीटों की बात की जाये तो मतदान का ओवरऑल प्रतिशत 47.05 रहा।

पार किया 60 फीसदी का आंकड़ा

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि सोमवार को हुए उपचुनाव में सहारनपुर की गंगोह सीट पर मतदाताओं ने वोटिंग को लेकर खासा उत्साह दिखाया। यहां कुल 60.30 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट पर 58.80 फीसदी मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने पोलिंग सेंटर्स तक पहुंचे और वोट किया। बाराबंकी की जैदपुर सीट पर 58 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया। इसके अलावा चित्रकूट की मानिकपुर सीट पर भी मतदाताओं ने उपचुनाव को महत्व देते हुए वोटिंग के अधिकार का प्रयोग किया। यहां 52.10 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। बहराइच की बलहा सुरक्षित सीट पर भी 52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि, मऊ की घोसी सीट पर इससे कुछ कम यानी 51 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।

शहरी क्षेत्र का हाल खराब

जहां एक तरफ ग्रामीण क्षेत्र वाली सीटों पर कमोबेश मतदाता ज्यादा जागरूक निकले वहीं, शहरी क्षेत्र की सीटों पर मतदाताओं में मायूसी देखने में आई। इसमें लखनऊ कैंट सबसे फिसड्डी साबित हुआ जहां सबसे कम 29.55 फीसदी ही वोटर्स घरों से बाहर निकले और वोट किया। कानपुर की गोविंदनगर सीट पर भी वोटिंग का हाल खराब रहा। यहां पर महज 32.60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अलीगढ़ की इगलास सीट का भी हाल कोई खास अच्छा नहीं रहा, यहां का मतदान प्रतिशत 36.20 फीसदी रहा। इसी तरह एक अन्य हाईप्रोफाइल सीट रामपुर में भी मतदाताओं में कोई खास उत्साह नहीं दिखाई पड़ा। यहां पर महज 44 फीसदी मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए वोट किया। उल्लेखनीय है कि यह सीट सपा के सीनियर नेता आजम खां द्वारा इस्तीफा देने पर खाली हुई है और अब यहां पर सपा के टिकट से उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फात्मा चुनाव लड़ रही हैं।

कहां कितना मतदान

सीट20122017उपचुनाव
गंगोह72.2271.9260.3
रामपुर54.5556.1644
इगलास61.7264.8836.2
लखनऊ कैंट50.5650.7729.55
गोविंदनगर49.2152.4832.6
मानिकपुर60.1859.4452.1
प्रतापगढ़55.2755.5644
जैदपुर66.3469.7158
जलालपुर61.762.5558.8
बलहा60.9757.8352
घोसी56.5958.6751
ओवरऑल प्रतिशत

47.05

'उपचुनाव में सहारनपुर की गंगोह सीट पर मतदाताओं ने वोटिंग को लेकर खासा उत्साह दिखाया। वहीं लखनऊ की कैंट सीट पर सबसे कम मतदान हुआ।

- रत्नेश सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk