लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने मोबाइल फोन से सभी चीनी ऐप हटा दें। वर्तमान में यूपी एसटीएफ में लगभग 300 अधिकारी और कर्मचारी हैं। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, यह आदेश केवल एसटीएफ कर्मियों के लिए लागू है। इसका आदेश जारी किया गया था, लेकिन मीडिया के बारे में विस्तार से नहीं बताया जा सकता है, क्योंकि यह विभाग का आंतरिक मामला है।

ऐप से व्यक्तिगत और अन्य डाटा चोरी होने की आशंका

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद एसटीएफ की ओर से आदेश जारी किया गया है। कहा जा रहा है कि इन ऐप से व्यक्तिगत और अन्य डाटा चोरी होने की आशंका है। सोशल मीडिया में प्रसारित आदेश में 52 चीनी ऐप शामिल हैं जिनमें टिकटाॅक यूसी ब्राउजर और शेयरिट शामिल हैं।

भारतीय सेना के अधिकारियों समेत 20 जवान शहीद हुए

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद भारत-चीन विवाद की बात सामने आई थी। इसमें भारतीय सेना के अधिकारियों समेत 20 जवान शहीद हुए हैं। इसके बाद से भारत में चीनी ऐप और चीनी प्रोडक्ट के बहिष्कार की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया पर इसकी मांग लगातार हो रही है।

National News inextlive from India News Desk