-संडे को केवी आईआईपी में दून रीजन की हुई मीटिंग

-ऑल इंडिया केवी शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित

-स्टूडेंट्स और टीचर्स के हितों पर हुआ विचार-विमर्श

DEHRADUN : ऑल इंडिया केवी शिक्षक संघ की संडे को केवी आईआईपी में मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग में स्टूडेंट्स और टीचर्स के हितों से जुड़े विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही लंबित मामलों के हल के लिए शीघ्र ठोस कार्रवाई करने की मांग की गई।

व्यवस्थाओं में होने चाहिए बदलाव

मीटिंग में पारित हुए प्रस्तावों के जरिए वेतन विसंगति एवं एमएसीपी दूर करने, विभागीय परीक्षा में सीनियर टीचर्स को लाभ देने के लिए अंक सुविधा की व्यवस्था बनाने, टीचर्स के हितों से जुड़े फैसलों, आदेशों और व्यवस्थाओं की जानकारी संगठन की वेबसाइट पर अपलोड करने की भी मांग की। इसके अलावा विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। मीटिंग में एएस कपूर, डीएम लखेड़ा, सुनील सैनी, राजेश कुकरेती, दिलीप कुमार, एमके मित्तल, सुनील जखमोला,वीके नौडि़याल, डीपी थपलियाल, राजेश त्रिपाठी, सुधांशु वाजपेयी, घनश्याम, एनएस गंगवार, जीआर थपलियाल, आरएस भंडारी, आरके गुप्ता, आरसी गोयल आदि शामिल रहे।